देश व राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें, एक नजर में जानिए पूरे दिन का हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जेंटीना के एजीज़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में त्रिभुवन कोआपरेटिव यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन किया, जो सहकारी क्षेत्र पर केंद्रित है।

Sat, 05 Jul 2025 22:29:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

खबरे फटाफट: देश और दुनिया की हलचल भरी इस शाम में कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आए हैं, जो देश की राजनीति, विदेश नीति, अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य और खेल जगत को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहे हैं। आइए, इन प्रमुख खबरों पर डालते हैं एक विस्तृत नज़र:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स स्थित एजीज़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यह यात्रा उनके पांच देशों के दौरे का तीसरा चरण है, जो त्रिनिदाद एवं टोबैगो की दो दिवसीय सफल यात्रा के बाद शुरू हुआ। इस विदेश यात्रा का उद्देश्य वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करना तथा रणनीतिक सहयोग को बढ़ाना है। अर्जेंटीना के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की उम्मीद की जा रही है।

उधर गुजरात के आणंद में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर त्रिभुवन कोऑपरेटिव यूनिवर्सिटी का भूमि पूजन किया। यह देश की पहली सहकारी क्षेत्र पर केंद्रित यूनिवर्सिटी होगी, जो युवाओं को सहकारिता आधारित उच्च शिक्षा एवं प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी। भूमि पूजन कार्यक्रम में अमित शाह ने सरदार पटेल के राष्ट्र को एकजुट करने में निभाई भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि सहकारिता आंदोलन को गति देना सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है।

भारत की विदेश नीति को लेकर आज एक बार फिर स्पष्ट रुख सामने आया जब केंद्र सरकार ने दो टूक कहा कि भारत कभी किसी दबाव में काम नहीं करता और राष्ट्रीय हितों की रक्षा सर्वोपरि है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने अमेरिका से संभावित डील को लेकर कहा कि समझौता तभी होगा जब दोनों देशों को बराबर का लाभ होगा। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पीयूष गोयल चाहे जितनी "छाती पीट लें", मोदी सरकार अमेरिका के आगे झुक जाएगी।

स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी एक अहम टिप्पणी एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की ओर से आई। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोविड वैक्सीन के कारण हार्ट अटैक नहीं हो रहे, बल्कि इसका असली कारण लोगों की असंतुलित और अनियमित जीवनशैली है। उन्होंने युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की।

दिल्ली में पुराने वाहनों पर लगे प्रतिबंध का बड़ा असर देखने को मिला है। उद्योग संगठन सीटीआई के अनुसार, पुरानी गाड़ियों की कीमतों में 40 से 50 प्रतिशत तक की गिरावट आई है, जिससे लगभग 60 लाख वाहन मालिक प्रभावित हुए हैं। सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने बताया कि यह निर्णय ऑटो सेक्टर को भारी नुकसान पहुंचा रहा है।

महाराष्ट्र में भाषा की राजनीति ने आज एक नया मोड़ लिया जब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आए। दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे हिंदी थोपे जाने के खिलाफ हैं और कहा कि अगर मराठी के लिए लड़ना गुंडागर्दी है, तो वे proudly गुंडे हैं। राज ठाकरे ने कहा कि जो काम बाल ठाकरे नहीं कर पाए, वह आज देवेंद्र फडणवीस ने कर दिखाया—हम दोनों भाइयों को साथ लाकर।

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा का आयोजन शांतिपूर्वक और भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर 10,000 जवानों की तैनाती की गई। रथों पर सवार भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा मौसी के घर से वापस मुख्य मंदिर लौटे, जिसे लाखों श्रद्धालुओं ने देखा।

वहीं एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम सामने आया जब पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। ईडी और सीबीआई ने उनके प्रत्यर्पण की अपील की है। निहाल पर घोटाले में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं।

खेल जगत से उत्साहित करने वाली खबर यह है कि भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरी पारी में 427 रन बना लिए हैं। और पारी की घोषित कुल बढ़त 607 रनों की हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम 2 विकेट पर 50 रन बना कर रही है, खेल।

अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरों में सोना-चांदी की कीमतों में इस सप्ताह जबरदस्त तेजी देखी गई। सोना ₹1237 की तेजी के साथ ₹97021 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹2387 महंगी होकर ₹1.08 लाख प्रति किलो के आंकड़े को छू गई।

इस बीच धर्म और दार्शनिक दृष्टिकोण से जुड़ी एक खास टिप्पणी दलाई लामा की ओर से आई। उत्तराधिकारी के मुद्दे पर चल रही अटकलों के बीच उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मैं अभी 30 से 40 साल और जीवित रहूंगा।” उनके इस वक्तव्य ने भविष्य की नेतृत्व व्यवस्था पर चिंतन को नई दिशा दी है।

इन सभी घटनाओं ने आज के दिन को समाचारों से भरपूर और राजनीतिक, सामाजिक व अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण बना दिया है। देश और दुनिया की नब्ज को समझने के लिए इन खबरों पर नज़र बनाए रखना जरूरी है।

देश व राज्यों से जुड़ी बड़ी खबरें, एक नजर में जानिए पूरे दिन का हाल

आज उत्तर प्रदेश में क्या रहा खास, जानिए हमारे साथ

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने बलात्कार के आरोपी सत्येन्द्र यादव को टेंगरा मोड़ से किया गिरफ्तार

वाराणसी: STF ने संजीव त्रिपाठी हत्याकांड के आरोपी विनय को किया गिरफ्तार

दिल्ली: दक्षिणपुरी में चार युवकों की संदिग्ध मौत, बंद कमरे से मिले शव