वाराणसी: राजातालाब पुलिस ने दो चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

वाराणसी की राजातालाब पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत दो चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर एक और वाहन मिला।

Fri, 15 Aug 2025 20:16:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: थाना राजातालाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत संदिग्ध गतिविधियों की जांच करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्तों के बयान के आधार पर एक अन्य चोरी की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर, थाना राजातालाब पुलिस ने लश्करिया तिराहा के पास बिना नंबर प्लेट वाली एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर नजर रखी। जांच में पाया गया कि यह वाहन चोरी की गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों सवारों राहुल कुमार (पुत्र मुरारी लाल, निवासी ग्राम शहंशाहपुर, थाना राजातालाब) और आर्यन (पुत्र दिनेश कुमार, निवासी ग्राम महमूदपुर, थाना लोहता) को हिरासत में ले लिया।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त आर्यन ने स्वीकार किया कि उसके द्वारा चलाई जा रही बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल लगभग एक महीने पहले जंसा बाजार तिराहे से चोरी की गई थी। उसने यह भी बताया कि वह और राहुल इस वाहन को बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

अभियुक्तों ने यह भी स्वीकार किया कि उन्होंने 28 जुलाई, 2024 की रात ग्राम शहंशाहपुर से एक HF Deluxe मोटरसाइकिल (UP66 AD 5271) और एक मोबाइल फोन चोरी किया था। हालांकि, वाहन को ले जाते समय पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण उन्होंने इसे थाना लोहता क्षेत्र के लखनीपुर के पास छोड़ दिया। जब वे पेट्रोल लेकर वापस लौटे, तो वाहन वहां नहीं था। बाद में पता चला कि थाना लोहता पुलिस ने उस वाहन को लावारिस समझकर थाना परिसर में रख लिया था। चोरी किए गए मोबाइल का SIM कार्ड निकालकर फेंक दिया गया था।

इस संबंध में थाना राजातालाब में मु0अ0सं0 0173/2025, धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों अभियुक्त चोरी और नकबजनी के अभ्यस्त अपराधी हैं, जिनके नाम पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।

अभियुक्त राहुल कुमार का आपराधिक रिकॉर्ड:
1.मु0अ0सं0 0082/2023, धारा 380/411 भादवि, थाना जंसा।
2.मु0अ0सं0 0525/2018, धारा 380/511 भादवि, थाना मण्डुवाडीह।
3.मु0अ0सं0 0366/2020, धारा 379/411 भादवि, थाना रोहनियां ।
4.मु0अ0सं0 0439/2020, धारा 41, 411, 414 भादवि, थाना रोहनियां।
5.मु0अ0सं0 0440/2020, धारा 3/25 आयुध अधिनियम, थाना रोहनियां।
6.मु0अ0सं0 0118/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना लोहता।
7.मु0अ0सं0 0181/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना लोहता।

अभियुक्त आर्यन का आपराधिक रिकॉर्ड:
1.मु0अ0सं0 0105/2023, धारा 379/411 भादवि, थाना राजातालाब।
2.मु0अ0सं0 0059/2025, धारा 296 BNS, थाना लोहता।
3.मु0अ0सं0 0181/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना लोहता।

बरामदगी का विवरण
01 बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल,01 मोबाइल फोन,01 HF Deluxe मोटरसाइकिल (UP66 AD 5271), जो थाना लोहता में लावारिस के रूप में दर्ज है

वाराणसी: बरेका ने सक्रिय रेल पटरियों पर सौर पैनल प्रणाली का किया सफल परीक्षण

वाराणसी: राजातालाब पुलिस ने दो चोरों को चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार

कृष्ण जन्माष्टमी 2025: जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और इस बार के विशेष योग

मिर्जापुर: अदलपुरा-बड़ी शीतला माता मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति और आस्था का संगम

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फहराया तिरंगा, राष्ट्र निर्माण का संकल्प दोहराया