Fri, 19 Dec 2025 11:15:42 - By : Palak Yadav
राजघाट पुल की मरम्मत को लेकर वाराणसी में यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासन ने इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि मरम्मत कार्य के दौरान सुरक्षा और सुचारू संचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पुल पर काम के चलते नमो घाट से पड़ाव चौराहे और पड़ाव चौराहे से नमो घाट के बीच अब केवल पैदल यात्रियों और दो पहिया वाहनों के संचालन की अनुमति होगी। इस मार्ग पर तीन पहिया चार पहिया समेत अन्य सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यह नई व्यवस्था शनिवार से लागू होकर 13 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। प्रशासन का कहना है कि इस अवधि में यातायात नियंत्रण को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाएगी ताकि आम लोगों को कम से कम परेशानी हो और मरम्मत कार्य तय समय में पूरा किया जा सके।
छात्रों और अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्कूल बसों के संचालन को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्रशासन ने तय समय सीमा के भीतर ही स्कूल बसों को इस मार्ग से चलने की अनुमति दी है। इस पूरी व्यवस्था का ट्रायल शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक किया जाएगा ताकि यातायात के दबाव और संभावित समस्याओं का पहले ही आकलन किया जा सके। एडीसीपी अंशुमान मिश्रा के अनुसार स्कूल बसें सुबह नमो घाट से पड़ाव की ओर नौ बजे से दस बजे तक संचालित होंगी जबकि दोपहर में पड़ाव से नमो घाट की दिशा में डेढ़ बजे से ढाई बजे तक बसों का संचालन किया जाएगा। तय समय के अलावा किसी भी स्थिति में स्कूल बसों को इस मार्ग से गुजरने की अनुमति नहीं होगी।
यातायात के वैकल्पिक मार्गों को भी स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है। रामनगर की ओर से आने वाले ऑटो ई रिक्शा चार पहिया वाहन एंबुलेंस और स्कूल बसों का आवागमन सामने घाट पुल के माध्यम से कराया जाएगा। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर चौराहे और मालवीय चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विशेष कदम उठाए हैं। विश्वसुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा के बीच स्थित लौटूबीर अंडर पास पर जर्सी बैरियर लगाया जाएगा ताकि बीएचयू और ट्रॉमा सेंटर की ओर जाने वाले मरीजों और एंबुलेंस को जाम की समस्या से राहत मिल सके और आपात सेवाएं बिना किसी देरी के अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।
चंदौली से वाराणसी और वाराणसी से चंदौली की ओर आने जाने वाले हल्के और भारी मालवाहक वाहनों तथा बसों के लिए अलग रूट तय किया गया है। ऐसे वाहन रामनगर चौराहे से टेंगरामोड़ विश्वसुंदरी पुल और डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी और मोहन सराय की ओर जाएंगे और वहीं से चंदौली पंचपेडवा रिंग रोड के रास्ते शहर में प्रवेश या निकास करेंगे। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट का पालन करें ताकि अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
स्कूल बसों के संचालन और समग्र यातायात व्यवस्था की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तैनात किया जाएगा। यातायात सर्किल प्रभारी कोतवाली धनंजय सिंह रामनगर सर्किल प्रभारी पंकज तिवारी और लंका सर्किल प्रभारी कृष्ण प्रताप यादव अपने अपने क्षेत्रों में मौजूद रहकर यातायात का संचालन कराएंगे। पुलिस और यातायात विभाग ने आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह अस्थायी व्यवस्था जन सुरक्षा और भविष्य की बेहतर सुविधा के लिए आवश्यक है और इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है।