वाराणसी: रामनगर में पार्षद रामकुमार यादव ने किया कई विकास कार्यों का शिलान्यास, जनता में उत्साह

रामनगर के वार्ड 65 में पार्षद रामकुमार यादव ने इंटरलॉकिंग सड़क व सीवर लाइन सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास किया, जिससे स्थानीय लोगों को जलभराव और आवागमन में सुविधा मिलेगी।

Sat, 11 Oct 2025 20:06:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर की प्रगति और नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में वार्ड नंबर 65, पुराना रामनगर में शनिवार को विकास की नई शुरुआत हुई। क्षेत्र के लोकप्रिय पार्षद रामकुमार यादव ने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। यह कार्य माननीय महापौर जी महोदय के आशीर्वाद और जनता जनार्दन के सहयोग से आरंभ किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

इस अवसर पर पार्षद रामकुमार यादव ने भगवान पांडे के मकान से नंदलाल जी के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण, अनिरुद्ध कनौजिया जी के मकान से सिटी कार्ट तक चौका रिसेंट रिंग तथा पंडित सुगानू स्कूल से इंजीनियर साहब के मकान तक सीवर लाइन के कार्यों का शिलान्यास किया। इन तीनों परियोजनाओं से न केवल स्थानीय नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, बल्कि लंबे समय से चली आ रही जल निकासी और सड़क की समस्याओं से भी राहत मिलेगी।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। लोगों ने पार्षद यादव का आभार जताते हुए कहा कि यह कार्य लंबे समय से क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकता थी। अब इन परियोजनाओं के पूरा होने से इलाके का चेहरा बदल जाएगा। नागरिकों ने बताया कि बरसात के समय सड़कों पर जलभराव और कीचड़ की समस्या बनी रहती थी, लेकिन अब इंटरलॉकिंग और सीवर लाइन के बाद यह परेशानी समाप्त हो जाएगी।

हमारे संवाददाता से विशेष बातचीत में पार्षद रामकुमार यादव ने बताया, "हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास नहीं, बल्कि हर घर तक सुविधा पहुँचाना है। जनता ने जो भरोसा हम पर जताया है, उसे हम धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं। क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले में स्वच्छता, सुगमता और सुविधा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। महापौर जी के आशीर्वाद और प्रशासनिक सहयोग से हम निरंतर इस दिशा में कार्य कर रहे हैं।"

पार्षद यादव ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वार्ड 65 को मॉडल वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा, जहाँ हर मूलभूत सुविधा आधुनिक स्वरूप में उपलब्ध होगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें, ताकि रामनगर को सुंदर, व्यवस्थित और प्रगतिशील नगर के रूप में स्थापित किया जा सके।

स्थानीय नागरिकों जैसे भगवान पांडे, नंदलाल जी, अनिरुद्ध कनौजिया, और इंजीनियर साहब ने भी कहा कि पार्षद यादव ने अपने कार्यकाल में वार्ड के विकास को नई दिशा दी है। जहां पहले टूटी सड़कों और सीवर जाम से लोग परेशान थे, वहीं अब पक्की सड़कें और नई सीवर लाइनें विकास की पहचान बन रही हैं।

समारोह का माहौल सौहार्दपूर्ण और उत्साह से भरा रहा। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने पार्षद के प्रयासों की सराहना की। नागरिकों का कहना था कि इस तरह के प्रयासों से वाराणसी का हर कोना अब धीरे-धीरे विकास की रोशनी से जगमगा रहा है।

रामनगर वार्ड 65 में हुए इन विकास कार्यों से यह स्पष्ट है कि जमीनी स्तर पर जनता की अपेक्षाओं को पूरा करने की दिशा में जनप्रतिनिधि गंभीर और सक्रिय हैं। पार्षद रामकुमार यादव के नेतृत्व में यह इलाका अब “विकास की नई कहानी” लिखने को तैयार है।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी