वाराणसी: रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता, दो चोरी की घटनाओं का खुलासा कर एक चोर दबोचा

रामनगर पुलिस ने दो चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए एक युवक को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया, जिससे इलाके में बढ़ती चोरियों पर लगाम लगेगी।

Thu, 20 Nov 2025 21:49:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से हो रही चोरियों की वारदातों के बीच पुलिस ने गुरुवार तड़के एक बड़ी सफलता हासिल की। थाना रामनगर पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं को सुलझाते हुए एक युवक को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई को रामनगर इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध-निरोधक अभियान के तहत की गई। जोन काशी के पुलिस उपायुक्त तथा अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर के नेतृत्व में यह पूरी टीम कई दिनों से सक्रिय थी।

चोरी का खुलासा: सीतापुरी कॉलोनी व विश्वामित्रपुरम की घटनाएँ सुलझीं
पुलिस ने मु.अ.सं. 286/2025 व 288/2025, दोनों बीएनएस की गंभीर धाराओं में दर्ज चोरी की घटनाओं को सुलझाते हुए बारीगढ़ही निवासी 19 वर्षीय सत्यम कुमार वाल्मीकि उर्फ कुशाल को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से जो सामान मिला, वह उसकी लगातार आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि करता है।

बरामद सामान में, 02 पायल (सफेद धातु), 01 सफेद धातु की प्लेट, 02 कटोरी, 01 धातु की मछली शोपीस, 01 चम्मच, 01 सुपारी (सफेद धातु), 02 टाइटन घड़ियाँ, 01 स्मार्ट वॉच, 2800 रुपये नकद शामिल हैं।

यह गिरफ्तारी लंका मैदान से तड़के लगभग 2:50 बजे चौकी प्रभारी जयप्रकाश सिंह की टीम द्वारा की गई। अभियुक्त ने स्वीकारा कि छठ के दौरान खाली घरों को बनाया था निशाना।

पूछताछ में सत्यम उर्फ कुशाल ने बेहद संगठित तरीके से चोरी की योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि छठ पर्व के दौरान अधिकांश परिवार शहर छोड़कर अपने गाँव चले गए थे, जिसके चलते कई घर बंद मिले।

उसने बताया कि “मैंने पहले छठ से दो दिन पहले रात में सीतापुरी कॉलोनी में ताला बंद घर देख कर चाहरदीवारी फांदकर अंदर घुसा। एक कमरे का ताला तोड़कर करीब 27 हजार रुपये चुराए। दूसरे कमरे तक पहुँच नहीं पाया।”

अगले दिन वह वापस उसी मोहल्ले में घूमता रहा यह देखने के लिए कि कहीं चोरी की भनक तो नहीं लगी। जब पूरे दिन शांत माहौल देखा, तो वह रात में दोबारा उसी घर में घुस गया और इस बार उसे जेवरात व धातु की कई वस्तुएँ मिल गईं।

इसके बाद उसने यह भी स्वीकार किया कि 10-12 दिन पहले विश्वामित्रपुरम स्थित एक घर से उसने करीब 3000 रुपये चुराए थे, जिनमें से 200 रुपये खर्च कर चुका था, जबकि 2800 रुपये बरामद हुए। गिरफ्तारी के समय बेचने जा रहा था चोरी का माल

सत्यम चोरी किए गए गहनों को बेचने के लिए तड़के लंका मैदान पहुँचा था, क्योंकि वहाँ बाहर से आने वाली ट्रकों के चालक उसे आसानी से ‘ग्राहक’ के रूप में मिल जाते थे। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर पकड़ लिया।

अभियुक्त ने स्वीकार किया कि चोरी के पैसों से वह मोबाइल फोन का शौक, नए कपड़े, जूते दोस्तों पर खर्च करके खुद को “स्टाइलिश” दिखाने की कोशिश करता था। अभियुक्त का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं

पुलिस के अनुसार सत्यम का आपराधिक इतिहास शून्य है, परंतु उसके हाल के अपराध यह संकेत देते हैं कि वह लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने लगा था। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम, उ.नि. जयप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा, उ.नि. पंकज कुमार मिश्रा, हे.का. राकेश सिंह, का. सर्वेश कुमार और पुलिस टीम की मुस्तैदी के कारण यह सफलता हाथ लगी। रामनगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम

स्थानीय लोगों का मानना है कि इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगेगा। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और घटनाओं का विस्तृत खुलासा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति भरोसा बढ़ाता है।

वहीं पुलिस अधिकारियों ने भी जनता को आश्वस्त किया है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में क्षेत्र में किसी भी तरह की चोरी-डकैती की कोशिशों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल