Sat, 13 Sep 2025 08:21:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: रामनगर कस्बे में शुक्रवार की रात गोलीबारी की घटना से लोग सहम उठे। भीड़भाड़ वाले बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने खुलेआम छह राउंड गोलियां दागीं और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से पूरा इलाका दहशत के माहौल में डूब गया। लोग तुरंत अपने घरों और दुकानों में ताले जड़कर भीतर कैद हो गए। रातभर पुलिस गश्त और तलाश अभियान चलाती रही, लेकिन घटना के बाद से लोग अब भी भयभीत हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों को रोकने की हिम्मत कुछ दुकानदारों ने जुटाई, लेकिन हथियारों के आगे सबको पीछे हटना पड़ा। सूचना मिलते ही एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी. भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गोलीबारी की जड़ चार दिन पहले हुए एक जिम विवाद से जुड़ी हुई है।
जिम विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस जांच में पता चला कि रामनगर निवासी हेड कॉन्स्टेबल उपेंद्र शर्मा का बेटा सौरभ शर्मा, जो बॉडी बिल्डिंग करता है, नियमित रूप से कस्बे के एक फिटनेस क्लब जाता है। आठ सितंबर को प्रभु नारायण इंटर कॉलेज के पास स्थित जिम में डंबल उठाने को लेकर उसका हर्ष उपाध्याय नामक युवक से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक पहुंच गया। उस वक्त पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और दोनों पक्षों का चालान भी हुआ, लेकिन बाद में समझौता करा दिया गया।
सौरभ के पिता उपेंद्र शर्मा ने आरोप लगाया कि विवाद के बाद से ही दूसरे पक्ष के विवेक सिंह द्वारा लगातार फोन पर धमकियां दी जा रही थीं। उन्होंने कहा कि विवेक ने नाराजगी जताते हुए उनसे सीधे पूछा कि “तुम्हारे लड़के ने थाने में शिकायत क्यों की।” इस संबंध में पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी। परिजनों का मानना है कि शुक्रवार की रात की गोलीबारी उसी विवाद का नतीजा है, जिसके जरिए दबदबा बनाने और डर फैलाने की कोशिश की गई।
बाजार में हुई अंधाधुंध फायरिंग
देर रात हमलावर दो बाइक पर सवार होकर आए और अलग-अलग स्थानों पर फायरिंग की। पहली गोली जनकपुर इलाके में हिमांशु राय के घर पर चली, दूसरी गोली दुर्गा मंदिर के पास मनोहर की चाय की दुकान पर दागी गई और तीसरी गोली सीधे सौरभ शर्मा के घर के पास चलाई गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने बनाई जांच टीमें
एडीसीपी सरवणन टी. ने पुष्टि की कि सौरभ शर्मा के घर के पास गोली चलाई गई है, जबकि अन्य दो स्थानों की जांच की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पांच टीमें गठित कर दी हैं और हमलावरों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। सभी संदिग्धों के मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिए गए हैं और लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
घटना के बाद से रामनगर कस्बे में तनाव का माहौल है। लोग पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं, वहीं परिजन लगातार सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। जिम में हुए विवाद से शुरू हुआ यह मामला अब गोलीबारी तक पहुंच गया है, जिससे कस्बे में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी।