वाराणसी: पंचवटी मार्ग पर पानी की किल्लत को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव में चार घायल

वाराणसी के रामनगर में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया, पुलिस से झड़प और पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हुए।

Mon, 10 Nov 2025 11:26:52 - By : Yash Agrawal

वाराणसी: रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार को पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। पंचवटी मार्ग स्थित दुर्गा मंदिर के पास ग्रामीणों ने चक्काजाम कर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि कई दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है और शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। इसी बीच प्रधान पति के दुर्व्यवहार से आक्रोश और बढ़ गया।

सुबह से शुरू हुआ प्रदर्शन शाम तक चलता रहा। जब पुलिस टीम धरना समाप्त कराने और बातचीत के लिए मौके पर पहुंची तो स्थिति अचानक बिगड़ गई। ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस उन पर दबाव बना रही है और प्रधान के पक्ष में काम कर रही है। विवाद बढ़ने पर भीड़ उग्र हो गई और थाने तक पहुंच गई, जहां पथराव की घटना हुई।

पथराव में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की एक गाड़ी का शीशा टूट गया। सूचना मिलते ही आसपास के 10 थानों का फोर्स मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने किसी तरह हालात को काबू में किया और भीड़ को तितर-बितर किया। देर रात तक मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

डीसीपी गौरव वंशवाल ने खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने उन्हें शांत कराया और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद देर रात मामला शांत हुआ।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं हुआ और प्रधान पति की ओर से अपमानजनक व्यवहार किया गया। वहीं, पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी