Sun, 12 Oct 2025 15:44:06 - By : Tanishka upadhyay
वाराणसी: भारतीय सिनेमा में इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित और सफल फिल्मों में से एक ‘कांतारा चैप्टर 1’ लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की भव्यता, गहराई से जुड़ी हुई संस्कृति और आस्था के चित्रण ने इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना दिलाई है। इसके जरिए भारतीय लोककथाओं और पौराणिक तत्वों को दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है, जिससे फिल्म का प्रभाव और भी गहरा हुआ है।
इस फिल्म की सफलता के बाद, निर्देशक और लीड अभिनेता ऋषभ शेट्टी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आभार व्यक्त करने बुधवार या गुरुवार को आने वाले हैं। यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक विशेष सांस्कृतिक दृष्टिकोण भी है। फिल्म की आत्मा और संदेश उन दर्शकों तक पहुंचाना, जिनके जीवन में धर्म, आस्था और परंपरा का विशेष स्थान है, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य है।
सूत्रों के अनुसार, वाराणसी का यह दौरा प्रमोशनल इवेंट के रूप में भी आयोजित किया जाएगा। ऋषभ शेट्टी फिल्म की सफलता के लिए आभार व्यक्त करने के साथ ही दर्शकों और फैंस से मिलने का अवसर भी प्राप्त करेंगे। ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी में प्रकृति, परंपरा और आस्था के बीच चलने वाले द्वंद्व को अत्यंत भावनात्मक और दर्शनीय तरीके से प्रस्तुत किया गया है। ऐसे में फिल्म की मूल भावना को भारत के सबसे प्राचीन और आध्यात्मिक शहर में ले जाना एक बेहद सोच-समझकर उठाया गया कदम है।
फिल्म का यह कदम न केवल दर्शकों के लिए उत्साहवर्धक है बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को ग्लोबल सिनेमा के मंच पर प्रस्तुत करने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बनता है। फिल्म की प्रस्तुति और इसकी कहानी दर्शकों को एक अनूठा अनुभव देती है, जिसमें मनोरंजन के साथ सांस्कृतिक जागरूकता और आस्था की भावना भी जुड़ी होती है।