Fri, 07 Nov 2025 15:56:54 - By : Palak Yadav
लखनऊ के मवैया क्षेत्र में शुक्रवार सुबह रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर बने अवैध कब्जों को हटाया। आरपीएफ की टीम ने तिवारी होटल के पास रेलवे की भूमि पर वर्षों से बनी करीब 30 दुकानों को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था।
जानकारी के अनुसार, रेलवे की यह जमीन लंबे समय से स्थानीय लोगों के कब्जे में थी। आरपीएफ ने कई दिन पहले ही दुकानदारों को नोटिस जारी कर भूमि खाली करने के निर्देश दिए थे। नोटिस की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी किसी ने कब्जा नहीं छोड़ा, जिसके बाद शुक्रवार सुबह आरपीएफ की टीम ने बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
कार्रवाई के दौरान मवैया इलाके में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे। किसी तरह की अप्रिय स्थिति से बचने के लिए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और वाहनों की आवाजाही कुछ समय के लिए रोक दी। स्थानीय लोगों और दुकानदारों की भीड़ जुटने लगी, लेकिन पुलिस बल ने मौके पर शांति बनाए रखी और किसी भी विरोध को तुरंत नियंत्रित कर लिया।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह जमीन रेलवे की संपत्ति है और इस पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को पहले नोटिस देकर पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन जब कब्जा नहीं छोड़ा गया तो मजबूरी में यह कार्रवाई करनी पड़ी। आरपीएफ अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि किसी ने इस भूमि पर दोबारा कब्जा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मवैया में आरपीएफ की इस कार्रवाई के बाद आसपास के अन्य इलाकों में भी अवैध कब्जों को लेकर दुकानदारों और स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। रेलवे विभाग ने साफ किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि रेलवे की जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा सके।