Mon, 11 Aug 2025 21:55:40 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मुंबई: बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्मों में ‘सैयारा’ ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को हैरान कर दिया है। इस साल की सबसे सफल फिल्मों में शामिल ‘छावा’ के बाद अब ‘सैयारा’ ने कमाई के मामले में अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी यह फिल्म चौथे हफ्ते में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है।
रक्षाबंधन के मौके पर फिल्म की कमाई में खासा इजाफा देखने को मिला। शनिवार को ‘सैयारा’ ने 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि रविवार को 24वें दिन इसने चार करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार को छुट्टी खत्म होने के बाद फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, चौथे सोमवार को फिल्म ने लगभग 83 लाख रुपये का कारोबार किया। इस गिरावट के पीछे एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ का असर माना जा रहा है, जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी प्रतिस्पर्धा दे रही है।
अब तक ‘सैयारा’ का कुल घरेलू कलेक्शन 319 करोड़ रुपये हो चुका है, जबकि इसे मात्र 50-60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। इस लिहाज से फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना अधिक कमाई कर ली है और यह 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों की सूची में शुमार हो गई है।
मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ अनीत पड्डा ने बतौर लीड एक्ट्रेस अपने करियर की शुरुआत की है। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को खासा पसंद आ रही है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘सैयारा’ न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 541.13 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।
दिलचस्प बात यह है कि इस साल अब तक ‘सैयारा’ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ विक्की कौशल की ‘छावा’ ने की है, जो 797.34 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच चुकी है। वहीं, ‘सैयारा’ के बाद रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’, ‘धड़क 2’ और ‘उदयपुर फाइल्स’ जैसी फिल्में इसके सामने टिक नहीं पाईं। हालांकि, ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कड़ी चुनौती पेश की है।
आगामी दिनों में ‘सैयारा’ के लिए मुकाबला और भी कठिन हो सकता है, क्योंकि 14 अगस्त को दो बड़ी फिल्में ‘वॉर 2’ और ‘कूली’ रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘सैयारा’ अपनी रफ्तार बनाए रखते हुए 350 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू पाती है या नहीं।
फिलहाल, फिल्म के निर्माताओं और स्टारकास्ट के लिए यह सफर किसी सपने से कम नहीं है। दर्शकों का प्यार और बॉक्स ऑफिस पर लगातार बनी चर्चा ने ‘सैयारा’ को 2025 की सबसे यादगार फिल्मों में शामिल कर दिया है।