Thu, 04 Sep 2025 20:38:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: समाजवादी पार्टी ने जिले में संगठनात्मक मजबूती और कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी (उ.प्र.) वाराणसी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव 'मलिक' ने आधिकारिक मनोनयन पत्र जारी कर यह घोषणा की। इस नियुक्ति में विजय यादव को विधानसभा अध्यक्ष, जबकि योगेंद्र राजभर और रोशन मौर्य को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की सहमति से की गई है। मनोनयन पत्र में कहा गया है कि पार्टी के विचारों, नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन लगातार प्रयासरत है और इसी क्रम में नए चेहरों को जिम्मेदारी दी जा रही है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया, कि "समाजवादी पार्टी गरीबों, किसानों, मजदूरों और वंचित समाज की सशक्त आवाज है। नेताजी मुलायम सिंह यादव ने जिस समाजवादी विचारधारा की नींव रखी थी, आज माननीय अखिलेश यादव उसी रास्ते पर समाज को न्याय और समानता दिलाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि शिवपुर विधानसभा में विजय यादव और उनकी टीम संगठन को नई ऊंचाई देंगे।"
उन्होंने आगे कहा, कि यह जिम्मेदारियां केवल पद तक सीमित नहीं हैं, बल्कि जनता की उम्मीदों को पूरा करने का अवसर भी हैं। स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को उठाने और समाजवादी विचारधारा को फैलाने में नए पदाधिकारी पूरी निष्ठा से काम करेंगे।
विजय यादव (विधानसभा अध्यक्ष, शिवपुर) ने बताया, "यह मेरे लिए सम्मान और जिम्मेदारी का क्षण है। मैं समाजवादी पार्टी की नीतियों और विचारों को शिवपुर विधानसभा के हर गांव और हर मोहल्ले तक पहुंचाऊंगा। युवाओं, किसानों और मजदूरों की समस्याओं को आवाज देना मेरी प्राथमिकता होगी।"
योगेंद्र राजभर (जिला सचिव) ने बोला, कि समाजवादी पार्टी ही वह ताकत है जिसने सदैव पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज की लड़ाई लड़ी है। मुझे जो दायित्व मिला है, उसे मैं संगठन को मजबूत करने और युवाओं को जोड़ने के माध्यम से निभाऊंगा।"
रोशन मौर्य (जिला सचिव) ने कहा, "यह नियुक्ति मेरे लिए सौभाग्य की बात है। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और भाईचारे की प्रतीक है, और मैं संगठन के हर कार्यकर्ता के साथ मिलकर इसे और मजबूत बनाने का संकल्प लेता हूं।"
शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में इन नई नियुक्तियों से कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश का माहौल है। स्थानीय स्तर पर संगठन की पकड़ मजबूत होने के साथ-साथ युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी बढ़ेगी। विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले चुनावी दौर में समाजवादी पार्टी वाराणसी जैसे अहम जिले में इन बदलावों के जरिए अपनी जड़ें और गहरी करने का प्रयास कर रही है।