Thu, 23 Oct 2025 21:13:14 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी-2025 के अंतर्गत गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच हुई। भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे वाराणसी कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने विधिवत शुभारंभ किया। जैसे ही उन्होंने खेल का उद्घाटन किया, स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह और उमंग का संचार हो उठा।
उद्घाटन समारोह में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का स्वागत उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद ने बुके प्रदान कर किया, वहीं कन्हाई चंद्र तलापात्र ने उन्हें बैज और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय खेल कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, जिला फुटबॉल संघ के चित्रहार प्रसाद, राना अनवर और विनोद कुमार कनौजिया सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उप क्रीड़ाधिकारी इरशाद अहमद ने किया।
अपने संबोधन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल केवल शरीर को मजबूत नहीं बनाते, बल्कि युवा मन में अनुशासन, एकजुटता और नेतृत्व क्षमता की भी नींव रखते हैं। उन्होंने कहा, "काशी की धरती प्रतिभाओं से समृद्ध है। यहां के खिलाड़ी आने वाले समय में निश्चित ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनारस का नाम रौशन करेंगे।"
बालिका वर्ग (अंडर-14): सिगरा एफ.सी. का शानदार प्रदर्शन
लीग आधार पर खेले गए बालिका वर्ग के मुकाबले रोमांच से भरपूर रहे। निर्णायक मुकाबले में सिगरा एफ.सी. बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया। रमन क्लब उपविजेता रही, जबकि फुटबॉल नर्सरी बी.एल.डब्ल्यू. वाराणसी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। फाइनल मैच में सिगरा एफ.सी. के लिए एकमात्र और निर्णायक गोल सोनम पटेल ने दागा, जिसने टीम को चैंपियन बना दिया। खिलाड़ियों की खेल भावना और तालमेल दर्शकों की तालियों के बीच खूब सराहे गए।
बालक वर्ग (अंडर-14): रोमांचक मुकाबलों के बाद सिगरा एफ.सी. ने जीता खिताब। बालक वर्ग में कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया, और पूरे दिन चली भिड़ंत में शानदार फुटवर्क, डिफेंस और स्ट्राइक्स देखने को मिले।
पहला सेमीफाइनल
सिगरा एफ.सी. बनाम यू.पी. कॉलेज
निर्धारित समय तक मैच 0-0 की बराबरी पर रहा। टाईब्रेकर में सिगरा एफ.सी. ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए यू.पी. कॉलेज को 4-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा सेमीफाइनल
कुमाऊं फिरोज बनाम लालपुर एफ.सी.
यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा। नियमित समय तक स्कोर 1-1 रहा। कुमाऊं फिरोज की ओर से ध्रुव और लालपुर की तरफ़ से प्रिंस ने गोल दागा। टाईब्रेकर में कुमाऊं फिरोज ने 5-4 से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला
फाइनल में सिगरा एफ.सी. ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए कुमाऊं फिरोज को 2-0 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया। चैंपियन टीम की ओर से सत्यम और अंशु ने शानदार गोल दागे।
फाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों का जुनून, दर्शकों का उत्साह और खेल भावना का अद्भुत संगम नज़र आया।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से वाराणसी में जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने और युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का स्पष्ट संदेश गया है। आयोजन समिति ने आगामी मुकाबलों को भी और अधिक उत्साहपूर्ण बनाने की तैयारी की है।