Fri, 31 Oct 2025 10:57:07 - By : Palak Yadav
वाराणसी: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इस अवसर पर मिर्जामुराद पुलिस ने स्थानीय नागरिकों, स्कूली छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, भाईचारे और राष्ट्रीय समरसता के भाव को मजबूत करना था।
सुबह का वातावरण देशभक्ति से भरा हुआ था जब थाना परिसर से “रन फॉर यूनिटी” की शुरुआत हुई। थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिसकर्मी, छात्र और आम नागरिक तिरंगा झंडा लेकर दौड़ में शामिल हुए। यह दौड़ थाना परिसर से शुरू होकर क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुनः थाने पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते में प्रतिभागी “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “वंदे मातरम” के नारे लगाते हुए लोगों में एकता और देशभक्ति का संदेश फैलाते रहे।
थानाध्यक्ष मिर्जामुराद ने इस अवसर पर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उन्होंने न केवल देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया, बल्कि अपने अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता से एक मजबूत भारत की नींव रखी। उनकी जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सभी नागरिक मिलकर देश को और अधिक सशक्त और संगठित बनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि हर नागरिक के मन में देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने परेड कर एकता, अनुशासन और सेवा की भावना का परिचय दिया। बच्चों और नागरिकों ने देशभक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम को और अधिक उत्साहपूर्ण बना दिया। मिर्जामुराद पुलिस ने इस आयोजन के माध्यम से संदेश दिया कि जब समाज एकजुट होता है, तभी राष्ट्र मजबूत बनता है।