वाराणसी: सारनाथ में दिनदहाड़े गोलीकांड, कारोबारी महेंद्र गौतम की मौत, इलाके में दहशत

वाराणसी के सारनाथ में नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी महेंद्र गौतम को दिनदहाड़े गोली मारी, वे गंभीर रूप से घायल हैं।

Thu, 21 Aug 2025 11:38:03 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव स्थित अरिहंतनगर कॉलोनी गुरुवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठी। नकाबपोश बदमाशों ने 54 वर्षीय कारोबारी महेंद्र गौतम पर कॉलोनी के भीतर घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें गंभीर रूप से घायल महेंद्र को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों के बीच गहरा आक्रोश और दहशत का माहौल है।

सूत्रों के अनुसार, महेंद्र गौतम प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह अपने घर बुद्धा सिटी से बाइक द्वारा अरिहंतनगर स्थित अपने कार्यस्थल जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा किया और कॉलोनी के भीतर रोककर उन पर नजदीक से पिस्टल सटाकर तीन राउंड फायरिंग की। पहली गोली उनकी कनपटी में लगी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद दूसरी गोली गर्दन पर लगी और तीसरी गोली उनकी बाइक में जा धंसी। गंभीर हालत में उन्हें आनन-फानन में मलदहिया स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर तेज गति से रिंगरोड की ओर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने बताया कि गोलीबारी के समय पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबक गए। कॉलोनी निवासी सुनील यादव ने हिम्मत दिखाते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान बचाई नहीं जा सकी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार खुद मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने कॉलोनी व आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश में इलाके की नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश या पूर्व विवाद से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है। वहीं, महेंद्र गौतम की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और आसपास के लोग गुस्से में हैं।

दिनदहाड़े हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में खुलेआम गोलीबारी कर अपराधियों का फरार हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। स्थानीय लोग दहशत में हैं और लगातार पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

वाराणसी: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 26 आरोपित गिरफ्तार, करोड़ों की ठगी का खुलासा

वाराणसी: अब गंगा की लहरों पर देसी गंगोत्री क्रूज से होगी ऐतिहासिक स्थलों की सैर

वाराणसी: रामपुर में बर्ड फ्लू केस के बाद प्रशासन हुआ सतर्क, निगरानी तेज

लखनऊ: रिटायर्ड फौजी ने जनता दरबार में खाया जहर, विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

गूगल मैप ने दिखाया गलत रास्ता, पानी से भरे गड्ढे में समा गई कार, बाल-बाल बचे छात्र नेता और साथी