वाराणसी: सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हर-हर महादेव से गूंजा धाम

सावन के पहले दिन काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा, मंगला आरती के बाद दर्शन शुरू, पूरा धाम हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा, मंडलायुक्त ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Fri, 11 Jul 2025 10:54:49 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: श्रावण मास का पहला दिन शुक्रवार को एक दिव्य और भव्य आध्यात्मिक दृश्य लेकर आया, जब बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह मंगला आरती के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में भोलेनाथ के दर्शन का सिलसिला शुरू हुआ और पूरा धाम "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा, जहां हर ओर आस्था, उत्साह और भक्ति का भाव देखने को मिला।

सावन के पावन महीने की शुरुआत काशी में हमेशा से विशेष मानी जाती है, लेकिन इस बार की शुरुआत और भी अधिक भव्य रही। मंगला आरती संपन्न होते ही काशी के मंडलायुक्त और मंदिर न्यास के कार्यपालक समिति के अध्यक्ष एस. राजलिंगम, मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण, डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण और तहसीलदार मिनी एल. शेखर स्वयं मंदिर परिसर में पहुंचे और श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पवर्षा से किया।

तीन प्रमुख शिखरों बाबा विश्वनाथ, भगवान दंडपाणि और भगवान बैकुण्ठेश्वर के सम्मुख भक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। इसके माध्यम से शिखर आराधना की पारंपरिक परंपरा को जीवंत किया गया। इसके बाद गर्भगृह से लेकर परिसर में स्थित भगवान बद्रीनारायण मंदिर तक हर-हर महादेव और हरि-हर के समन्वय की काशी परंपरा को पुष्पवर्षा के जरिए भावपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाया गया।

मंदिर प्रशासन द्वारा इस अवसर पर विशेष रूप से तैयार पुष्पों को दिन भर श्रद्धालुओं को मां अन्नपूर्णा के अक्षत प्रसाद के साथ भेंट स्वरूप दिया गया। यह स्वागत पुष्प भक्तों के लिए केवल फूल नहीं थे, बल्कि भोलेनाथ के घर से मिले आत्मिक स्वागत का प्रतीक बन गए। श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन को लेकर अपार उत्साह और आनंद व्यक्त किया।

सावन का यह पहला दिन पूरे धाम में आध्यात्मिक उर्जा और सांस्कृतिक गौरव का संगम बनकर सामने आया। बाबा के दरबार में उमड़ी इस भीड़ ने यह सिद्ध कर दिया कि आस्था और विश्वास का कोई मोल नहीं होता। काशी का प्रत्येक कण इस महीने शिवमय हो जाता है।

लखीमपुर: सत्येंद्र बारी ने दिवंगत बजरंग दल कार्यकर्ता को दी श्रद्धांजलि, परिजनों को मदद का दिया भरोसा

वाराणसी: श्रावण में हुआ आसभैरव बाबा का दिव्य हरियाली हिम श्रृंगार, भक्तों का उमड़ा सैलाब

वाराणसी: रामनगर - चलती स्कूटी में अचानक लगी भीषण आग, युवती ने कूदकर बचाई जान

वाराणसी: बाबा विश्वनाथ जलाभिषेक यात्रा रोकी गई, 50 से अधिक शिवसैनिक हुए गिरफ्तार

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले लालकिला सुरक्षा में बड़ी चूक, सात पुलिसकर्मी निलंबित