Wed, 20 Aug 2025 18:38:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: कैंट थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर, सर्किट हाउस के पास सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे ने मंगलवार को बवाल का रूप ले लिया। हादसे में ऑटो सवार शिवपुर कांशीराम निवासी राकेश खरवार (40) की मौत हो गई थी। ग़म और गुस्से से भरे परिजनों ने मंगलवार देर शाम मृतक का शव घटनास्थल पर रखकर सड़क जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक मार्ग पर यातायात ठप रहा। इस दौरान लोगों ने आरोपी चालक पर सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा और मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग की।
मौके पर हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अमला पहुंचा। एसडीएम सदर और एसीपी कैंट ने परिजनों व प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद जब मृतक परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने, चार साल की मासूम बेटी की शिक्षा व पालन-पोषण की जिम्मेदारी उठाने और अन्य मांगों पर आश्वासन दिया गया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने भी परिजनों को जानकारी दी कि हादसे के आरोपी स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राकेश खरवार बिजली मिस्त्री थे और सोमवार रात अपने ऑटो चालक मित्र पंकज (32) के साथ चोलापुर के आयर क्षेत्र से सवारी लेकर कैंट स्टेशन की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शीतला माता मंदिर के पास एक तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज को मामूली चोटें आईं। डर के मारे वह घटनास्थल से भाग निकला, लेकिन बाद में अस्पताल पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।
हादसे के बाद परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का कहना है कि राकेश परिवार के इकलौते सहारा थे और उनकी चार साल की बेटी के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंता है। इसी कारण उन्होंने शव रखकर सड़क जाम किया और न्याय तथा उचित सहायता की मांग की। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी परिजनों के समर्थन में सड़क पर उतर आए।
स्थिति को संभालने पहुंचे एसडीएम सदर ने मृतक परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी। साथ ही मृतक की बेटी की पढ़ाई-लिखाई और पालन-पोषण की जिम्मेदारी भी प्रशासन उठाएगा। आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने शव उठाया और जाम समाप्त किया।
कैंट इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि स्कॉर्पियो चालक की पहचान सोनभद्र के अनपरा निवासी अखिलेश सिंह के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।