Fri, 26 Dec 2025 13:44:31 - By : Palak Yadav
कोडीनयुक्त कफ सीरप की अवैध तस्करी के मामले में आरोपी शुभम जायसवाल और उसके परिवार पर कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। पिता भोला प्रसाद जायसवाल की गिरफ्तारी के बाद अब दुबई में छिपे शुभम जायसवाल पर इनाम की राशि बढ़ाकर पचास हजार रुपये कर दी गई है और उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने आरोपी से जुड़ी करीब अड़तीस करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त करने की प्रक्रिया तेज कर दी है जिससे मामले की गंभीरता और व्यापकता साफ नजर आती है।
कोतवाली थाना प्रभारी दयाशंकर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट कोर्ट मनोज कुमार की अदालत ने शुभम जायसवाल के परिवार के सदस्यों के नाम दर्ज अचल संपत्तियों को जब्त करने के लिए नोटिस जारी किया है। इन संपत्तियों में आरोपी के पिता भोला प्रसाद जायसवाल उसकी मां शारदा जायसवाल बहन प्रगति जायसवाल और पत्नी वैशाली जायसवाल के नाम दर्ज जमीन और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। अदालत ने सभी संबंधित लोगों को आगामी दो जनवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। वर्तमान में भोला प्रसाद जायसवाल सोनभद्र जेल में निरुद्ध है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे नेटवर्क की जांच के लिए गठित एसआईटी न केवल कफ सीरप के अवैध प्रवाह बल्कि उससे जुड़े वित्तीय लेनदेन और आरोपितों के आपसी संपर्कों की भी गहनता से पड़ताल कर रही है। जांच में यह सामने आया है कि तस्करी के इस नेटवर्क का दायरा कई जिलों और राज्यों तक फैला हुआ है। राज्य सरकार के स्तर पर अब तक इस मामले में कुल उन्नासी मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जिनमें दो सौ पच्चीस लोगों को नामजद किया गया है और अठहत्तर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एक सौ चौंतीस फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार संपत्ति जब्ती की यह कार्रवाई न केवल आरोपी शुभम जायसवाल पर दबाव बनाने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है बल्कि इससे अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अन्य लोगों को भी सख्त संदेश जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि कानून के दायरे में रहकर इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के प्रयास किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।