वाराणसी पहुंचीं मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी, अस्सी घाट पर की गंगा आरती, बोलीं- काशी मेरा दूसरा घर

मिर्जापुर फेम श्वेता त्रिपाठी ने वाराणसी में गंगा आरती की, कहा काशी उनका दूसरा घर है और मिर्जापुर-4 की शूटिंग शुरू।

Tue, 14 Oct 2025 10:42:23 - By : Tanishka upadhyay

वेब सीरीज मिर्जापुर में गजगामिनी ‘गोलू’ गुप्ता की भूमिका निभाकर पहचान बनाने वाली अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी वाराणसी पहुंचीं। उन्होंने अस्सी घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का पूजन किया। आरती के बाद श्वेता ने कहा कि काशी उनका दूसरा घर है, और यह शहर उन्हें बार-बार अपनी ओर बुलाता है। उन्होंने बताया कि यहां की संस्कृति, लोगों का स्नेह और बनारस का खाना उन्हें हमेशा खींच लाता है।

श्वेता ने कहा कि उन्होंने मिर्जापुर-4 की शूटिंग शुरू कर दी है और वह अपनी लोकप्रिय भूमिका गोलू गुप्ता के रूप में एक बार फिर दर्शकों के सामने आने वाली हैं। उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज की सफलता के लिए ही वह विशेष रूप से गंगा आरती में शामिल होने आई हैं। उनका मानना है कि यहां की सकारात्मक ऊर्जा और आध्यात्मिक माहौल उन्हें नई प्रेरणा देता है।

वाराणसी से श्वेता का खास जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि उनके करियर के कई अहम प्रोजेक्ट्स इस शहर से जुड़े हैं। नीरज घायवान की फिल्म ‘मसान’ से लेकर वेब शो ‘एस्केप लाइव’ और ‘कालकूट’ तक, बनारस उनकी कला यात्रा का अहम हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ट्रेनर त्रिदेव पांडे भी बनारस के हैं और यहां की मिट्टी में कुछ ऐसा जादू है जो कलाकार को अपनी ओर खींच लेता है।

सीरीज मिर्जापुर अपने डार्क और इंटेंस स्टोरीटेलिंग के लिए जानी जाती है। पिछले सीजन के अंत में गुड्डू पंडित यानी अली फजल ने मिर्जापुर पर कब्जा जरूर कर लिया था, लेकिन उसकी सत्ता कमजोर दिखाई गई थी। वहीं कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी अब भी जिंदा हैं और संभव है कि सीजन 4 में उनकी खतरनाक वापसी हो। श्वेता ने संकेत दिया कि आने वाला सीजन और भी रोमांचक होगा, जिसमें सत्ता संघर्ष और बदले की कहानी अपने चरम पर होगी।

काशी में श्वेता की मौजूदगी से स्थानीय लोगों और उनके प्रशंसकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कई लोगों ने उनके साथ तस्वीरें लीं और उन्हें शहर में दोबारा देखकर खुशी जाहिर की।

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, विराट कोहली ने जड़ा ऐतिहासिक 52वां शतक

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में काशी तमिल संगमम का उल्लेख किया, सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया।

काशी में इंसानियत की मिसाल, श्री काल भैरव डॉग अनाथालय बेसहारा कुत्तों का सहारा

वाराणसी: अतिक्रमण से जूझ रही यातायात व्यवस्था, लाखों लोग प्रतिदिन जाम से परेशान

काशी तमिल संगमम 4.0: बीएचयू में रन फॉर केटीएस मैराथन, सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा