वाराणसी: सिगरा पुलिस ने अनैतिक कार्यों में लिप्त सात महिलाओं को किया गिरफ्तार

सिगरा पुलिस ने पर्यटकों को निशाना बनाकर जबरन पैसे ऐंठने वाली सात महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

Fri, 05 Sep 2025 20:42:44 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: पुलिस कमिश्नर के दिशा-निर्देश पर सिगरा पुलिस ने अनैतिक कार्यों में संलिप्त महिलाओं के खिलाफ कड़ा अभियान चलाया और सात महिलाओं को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई शुरू की है। पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं रोडवेज से लेकर इंग्लिशिया लाइन क्षेत्र तक सक्रिय थीं और पर्यटकों को निशाना बनाकर उनसे जबरन पैसे ऐंठने तथा लूटपाट जैसी गतिविधियों में लिप्त रहती थीं।

थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं लंबे समय से कैंट इलाके में सक्रिय थीं। ये महिलाएं पर्यटकों को परेशान करतीं, उनसे जोर-जबर्दस्ती कर पैसों की मांग करतीं और कई बार मारपीट या लूटपाट जैसी घटनाओं को भी अंजाम देती थीं। इसके अलावा, इनके आपसी झगड़े भी अक्सर राहगीरों और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का कारण बनते थे।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। राहगीरों और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सिगरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान रोडवेज चौकी प्रभारी पुष्कर दुबे, एसआई कुसुम जायसवाल, प्रीति, काजल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी भी टीम में शामिल रहे।

अभियान के बाद पुलिस ने सभी सात महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इनसे जुड़े अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जाएगी। पुलिस का यह कदम स्थानीय लोगों और यात्रियों के लिए राहत भरा माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से इस इलाके में ऐसी गतिविधियों से आमजन परेशान थे।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी