Fri, 07 Nov 2025 11:35:39 - By : Trishikha pal
गाजियाबाद: के इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक होटल के कमरे में रक्षापुरम, मेरठ निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रजत प्रताप का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। मामले के बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है। परिवार का कहना है कि पुलिस को रजत के बैंक खाते, मोबाइल और लैपटॉप की जांच करनी चाहिए, साथ ही होटल प्रबंधन से जुड़े सवालों की भी पड़ताल होनी चाहिए।
रजत के फूफा जितेंद्र नागर ने बताया कि रजत पीजी छोड़कर तीन दिन पहले ही गाजियाबाद के होटल में रहने आया था। उनके अनुसार रजत को किसी गैंग की ओर से ब्लैकमेल किया जा रहा था और इसी वजह से वह मानसिक तनाव में था। मंगलवार को उसने अपनी मां से बातचीत की थी, लेकिन देर शाम कॉल रिसीव नहीं हुई। जब सुबह भी संपर्क नहीं हो सका, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
परिवार ने यह भी सवाल उठाया कि होटल के एंट्री रजिस्टर के अनुसार रजत को कमरा नंबर 205 मिला था, जबकि शव कमरे नंबर 203 में मिला। परिजनों का कहना है कि रजत खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठा सकता। उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि यह जांच की जाए कि रजत ने किसे और कब पैसे ट्रांसफर किए थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन, रिश्तेदार और मित्र घर पहुंचकर सांत्वना देते रहे।
पुलिस के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी कि एक कमरा बंद है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला और रजत प्रताप का शव फंदे से लटका हुआ पाया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। कमरे की तलाशी में शराब की बोतल और अन्य सामान बरामद हुआ, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रजत से मिलने कोई आया था या नहीं। होटल सीसीटीवी फुटेज भी रिकॉर्ड कर लिया गया है। परिजनों ने प्रारंभिक बातचीत में पुलिस को बताया कि एक युवती द्वारा रजत को परेशान करने का आरोप है, और परिवार हत्या की आशंका जता रहा है। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।