सोनभद्र: 70 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या, जमीन विवाद में वारदात की आशंका

सोनभद्र के गिधिया गांव में 70 वर्षीय महिला जहुरन्निशा की निर्मम हत्या, पुलिस को जमीन विवाद के कारण वारदात की आशंका है।

Thu, 14 Aug 2025 16:13:16 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के गिधिया गांव में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव की 70 वर्षीय जहुरन्निशा का खून से लथपथ शव उनके घर से लगभग 70 मीटर दूर खेत में पाया गया। मृतका के सिर पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान थे, जिससे स्पष्ट होता है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधिया के पूर्वी टोला मुमीनाबाद की रहने वाली जहुरन्निशा अपने बहू के साथ घर में रहती थीं। बुधवार रात खाना खाने के बाद वह सोने चली गईं। गुरुवार सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने महिला का शव देखा, जिसके शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें थीं। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

घटना की सूचना पाकर कोन थाना प्रभारी संजीव सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल को सील कर छानबीन शुरू की। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार, सीओ ओबरा हर्ष पांडेय और फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए और हत्या के कारणों की पड़ताल शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतका के परिवार का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को वारदात का संभावित कारण माना जा रहा है।

ग्रामीणों के बीच इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं। कुछ लोग भूत-प्रेत जैसी अंधविश्वासी धाराओं को भी वजह मान रहे हैं, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सभी पहलुओं पर समानांतर रूप से जांच हो रही है और किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जाएगा।

एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि महिला के चार बेटे हैं, जो गांव से बाहर रहकर काम करते हैं। बड़ी बहू रोजा खातून की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया गया है। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही इस जघन्य हत्या का खुलासा कर दोषियों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।

यह वारदात न केवल गिधिया गांव बल्कि पूरे क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर रही है। ग्रामीण अब पुलिस से अपेक्षा कर रहे हैं कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए।

पूजा पाल का सपा से निष्कासन, पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई

गाजीपुर: उमर अंसारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, फर्जीवाड़े के आरोप विडियो कॉन्फ्रेसिंग से हुई पेशी

मथुरा: शिल्पा शेट्टी व राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, राज ने किडनी दान की जताई इच्छा

भारतीय हॉकी के दिग्गज डॉ वेसे पेस का 80 वर्ष की आयु में निधन, खेल जगत में शोक

वाराणसी: यातायात सुगम करने को ऑटो व ई-रिक्शा लेन का शुभारंभ, जाम से मिलेगी निजात