सोनभद्र: पुलिस ने 127 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

सोनभद्र पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बभनी और म्योरपुर थाना क्षेत्रों से 127 किलो गांजे के साथ चार अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है।

Mon, 07 Jul 2025 18:00:30 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सोनभद्र: मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को पुलिस को दोहरी सफलता मिली। बभनी और म्योरपुर थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो अलग-अलग गिरोहों के चार अंतरजनपदीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से कुल 127 किलो गांजा, दो गाड़ियां, फर्जी नंबर प्लेटें और मोबाइल फोन बरामद किए गए। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख 54 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि सप्लाई चेन में शामिल अन्य मुख्य आरोपियों की तलाश जारी है।

इस पूरे अभियान की पहली कार्रवाई रविवार रात को बभनी थाना क्षेत्र के नधिरा तिराहे पर की गई। थाना प्रभारी कमलेश कुमार पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर प्रयागराज नंबर की एक औरा कार को रोका। तलाशी के दौरान कार से 63 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके से प्रयागराज के सरायममरेज थाना क्षेत्र के सराय आलम निवासी अविनाश कुमार यादव और न्यू झूंसी निवासी रवि कुमार मौर्या को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लेकर प्रयागराज के झूंसी इलाके में सप्लाई करने जा रहे थे।

इसी तस्करी नेटवर्क से जुड़ी दूसरी कार्रवाई म्योरपुर थाना क्षेत्र में की गई। बभनी पुलिस से मिली सूचना पर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे ने अपनी टीम के साथ बघमंदवा जंगल में घेराबंदी की। वहां से एक इनोवा कार को पकड़ा गया, जिसमें 64 किलो 100 ग्राम गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। वाहन से दो और तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान झूंसी के विकास कॉलोनी निवासी शक्ति कुमार गोस्वामी और गुड्डू लॉज झूंसी निवासी प्रवीण कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इनके कब्जे से दो फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं।

गिरफ्तार चारों आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का खुलासा किया। आरोपियों ने बताया कि वे सभी ओडिशा के फुलवानी क्षेत्र से गांजा लाकर प्रयागराज के झूंसी में ऋतिक पांडेय नामक व्यक्ति को सप्लाई करते हैं। इस काम के बदले उन्हें प्रति ट्रिप 20,000 रुपये दिए जाते थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि तस्कर गाड़ियों की नंबर प्लेट को हर बार बदलते थे ताकि पुलिस की निगरानी से बचा जा सके।

पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े मुख्य आरोपी ऋतिक पांडेय के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है, जो मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थाना क्षेत्र के गधियावा गांव का निवासी है और वर्तमान में झूंसी, प्रयागराज में रह रहा है। इसके साथ ही ओडिशा के फुलवानी निवासी जड्डू पतारा को भी आरोपी बनाया गया है, जो इस नेटवर्क में गांजे की आपूर्ति का बड़ा नाम बताया जा रहा है।

इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे एएसपी ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि दोनों गिरफ्तारियां एक ही नेटवर्क का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य मुख्य सरगनाओं को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान और अधिक तेज किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का उद्देश्य है कि ऐसे माफिया नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर युवाओं को नशे के जाल से मुक्त किया जा सके।

मोहाली: इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी से हड़कंप,एयरपोर्ट पर जांच जारी,यात्री सुरक्षित

जौनपुर: मजलिस में भाजपा नेता से विवाद के बाद बवाल 17 पर कार्रवाई, कोतवाली का घेराव

यमुना में अवैध रेत खनन रोकने हेतु दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने यूपी सीएम योगी को लिखा पत्र, की संयुक्त कार्रवाई की मांग

स्वदेशी एटीएजीएस तोप प्रणाली, भारतीय सेना को मिलेगी और बढ़ेगी रक्षा क्षमता

बिजनौर: बिजली संकट से भड़के किसान, दो उपकेंद्रों पर किया कब्जा, पुलिस से तीखी नोकझोंक