Fri, 17 Oct 2025 15:32:53 - By : Garima Mishra
गाजीपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक तेज रफ्तार थार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे छह लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा मुहम्मदाबाद के भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया के पास चैनल नंबर 340 पर हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और राहगीरों की भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार थार गाड़ी (BR 53J0002) नोएडा से दीपावली पर अपने घर लखीसराय, बिहार जा रहे परिवार की थी। रास्ते में वाहन के चालक संजीत कुमार को झपकी आ गई, जिससे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घायलों में निलेश कुमार (50), उनकी पत्नी शशि कुमारी (45), पुत्री शालिनी कुमारी (24), प्रेमचंद (40), आनंद किशोर और चालक संजीत कुमार (45) शामिल हैं। ये सभी बिहार के लखीसराय जिले के इंदूपुर गांव के निवासी हैं। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद सभी को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद भेजा गया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद निलेश कुमार और शशि कुमारी को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात को फिर से सुचारू कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर मच्छटी चौकी प्रभारी श्याम सिंह भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू की। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।