Sat, 08 Nov 2025 14:07:57 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर के पनकी औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ए टू जेड प्लांट के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
जानकारी के अनुसार, हाइवे पर एक ट्रक खड़ा था जिसे उसका कंडक्टर ठीक कर रहा था। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहा दूसरा ट्रक अनियंत्रित होकर उसमें जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खड़ा ट्रक सड़क किनारे की दीवार से जा टकराया। हादसे में ट्रक को ठीक कर रहे कंडक्टर शमशाद, जो अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर का रहने वाला था, और सवारी शालू, जो सिद्धार्थनगर जिले के खिसगांव की निवासी थी, की मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर के बाद ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया जिसमें दोनों शव फंस गए। हादसे में ट्रक चालक संत कबीर नगर निवासी अरविंद यादव और टक्कर मारने वाले ट्रक का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पनकी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हाइड्रा की मदद से दोनों ट्रकों को अलग कराया गया। इसके बाद शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को एलएलआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही प्रतीत हो रही है। दोनों ट्रकों के ड्राइवरों के बयान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच की जा रही है।