Tue, 25 Nov 2025 16:05:13 - By : Garima Mishra
बड़ागांव विकासखंड के नामापुर क्षेत्र में राज्य सड़क 98 पर मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति आगे चल रही कार से जा टकराए। टक्कर इतनी अचानक थी कि मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद के लिए आगे आए। घटना स्थल पर कुछ देर तक हलचल का माहौल बना रहा और सड़क पर गुजर रहे वाहन भी धीमे होकर रुकने लगे।
मोटरसाइकिल पर सवार दोनों घायल ग्राम पतेरे, बड़ागांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सड़क पर गिरने के बाद उनके सिर और मुंह में चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत 108 नंबर पर कॉल कर एंबुलेंस मंगवाई। चिकित्सा सहायता पहुंचने तक ग्रामीण घायलों को पानी पिलाते रहे और उन्हें सम्भालने की कोशिश करते रहे। एंबुलेंस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर प्राथमिक उपचार दिया और फिर घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले सड़क पर लगी भीड़ को हटाया और फिर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि जिस कार से मोटरसाइकिल की टक्कर हुई, उसमें सवार लोग विंध्याचल दर्शन के लिए जा रहे थे। कार चालक ने बताया कि वह सामान्य गति से आगे बढ़ रहा था और अचानक मोटरसाइकिल काफी नजदीक आ गई, जिसके कारण टक्कर हो गई। पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल दोनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नामापुर इलाके में इस सड़क पर तेज गति और अचानक ओवरटेक की कोशिश के कारण दुर्घटनाएं पहले भी होती रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं जिससे ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा लेकिन पुलिस टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर मार्ग फिर से सामान्य कर दिया।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सतर्कता की जरूरत को सामने ला दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बढ़ते वाहन और लापरवाही से ड्राइविंग के कारण हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त चिकित्सा रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।