वाराणसी: आदमपुर में नाली में दो नवजात भ्रूण मिले, इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी।

वाराणसी के आदमपुर में नाली से दो नवजात भ्रूण लाल कपड़े में लिपटे मिले, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Thu, 13 Nov 2025 12:35:30 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस समय तनाव और सन्नाटा फैल गया जब मुकीमगंज की एक तंग गली में दो नवजात शिशुओं के शव नाली में पड़े मिले। दोनों भ्रूण लाल कपड़े में लिपटे हुए थे और जैसे ही लोगों की नजर उन पर पड़ी तो पूरा क्षेत्र हैरानी और दुख से भर गया। कुछ ही मिनटों में यह खबर आसपास फैल गई और स्थानीय लोग भारी संख्या में मौके पर एकत्र हो गए। गली में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आदमपुर थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि उनकी स्थिति और मृत्यु का समय स्पष्ट हो सके। शुरुआती जांच में अधिकारियों ने यह अनुमान लगाया है कि किसी ने जानबूझकर इन भ्रूणों को कपड़े में लपेट कर नाली में फेंका और घटना के बाद वहां से निकल गया। पुलिस का कहना है कि दोनों नवजात लगभग पांच माह की उम्र के प्रतीत हो रहे हैं और यह घटना किसी गंभीर अपराध की तरफ संकेत करती है।

इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। टीम ने गली में मौजूद हर हिस्से से नमूने और साक्ष्य एकत्र किए ताकि पता लगाया जा सके कि भ्रूण को यहां किस समय और किन परिस्थितियों में फेंका गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या किसी व्यक्ति की गतिविधि संदिग्ध दिखाई देती है। जांच दल का कहना है कि यह घटना केवल कानून का उल्लंघन नहीं बल्कि मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाली है और इसी कारण जांच को विस्तृत दायरे में बढ़ाया गया है ताकि हर संभव पहलू की पुष्टि की जा सके।

घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी और दुख व्यक्त किया। कई लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना समाज के सामने गंभीर सवाल खड़े करती है और जिम्मेदार व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई होना जरूरी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या हाल के दिनों में इलाके में किसी महिला के गर्भ से जुड़ी जानकारी सामने आई है या किसी घर में अचानक तबीयत बिगड़ने की शिकायत दर्ज हुई है जो इस मामले से मेल खा सकती हो। थानाध्यक्ष ने बताया कि आस पास के घरों और गलियों में पूछताछ जारी है और टीम इस कोशिश में है कि किसी भी छोटे से छोटे सुराग को न छोड़ा जाए। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को अपराध की श्रेणी में देखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है और अधिकारियों का कहना है कि दोषी की पहचान होते ही उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम

काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प

आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की नहर के पास पीट-पीटकर हत्या, गांव में हड़कंप