वाराणसी: रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर डूबे, आधे घंटे बाद शव मिले

वाराणसी के रामनगर में गंगा स्नान करने गए दो किशोर गहरे पानी में डूबे, पुलिस ने आधे घंटे बाद शव निकाले.

Thu, 13 Nov 2025 13:32:19 - By : Palak Yadav

वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में गुरुवार को गंगा नदी में स्नान करने गए तीन किशोरों में से दो की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग घाट की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। लगभग आधे घंटे की तलाश के बाद दोनों किशोरों के शव नदी से निकाल लिए गए। इस हादसे ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

घटना डोमरी गांव के सामने उस समय हुई जब चंदौली के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के तीन किशोर गंगा में स्नान कर रहे थे। मो इस्माइल उम्र 17 वर्ष और अमान उम्र 17 वर्ष पानी में थोड़ा आगे चले गए। देखते ही देखते वे गहरे हिस्से में पहुंच गए और दोनों डूबने लगे। उनके साथ आए तीसरे किशोर मोहम्मद आतिफ ने जब उन्हें संघर्ष करते देखा तो वह घबराकर जोर जोर से चिल्लाने लगा। आतिफ की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत घाट की ओर दौड़े लेकिन तब तक दोनों किशोर पानी में समा चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ टीम को बुलाया। गोताखोर सनी, अजय और सोनू ने लगातार खोजबीन की और लगभग आधे घंटे बाद दोनों दोस्तों के शव नदी के भीतर से निकाले।

स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों किशोर स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर नहीं गए थे। वे पहले पड़ाव स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे, वहां बैग रखकर सीधे गंगा नदी की ओर चले गए। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह मामूली सा खेलने और नहाने का इरादा इतना बड़ा हादसा बन जाएगा। जैसे ही डूबने की सूचना घर पहुंची तो परिवार के सदस्य बदहवास हालत में घाट की ओर भागे। कुछ ही देर में मोहल्ले के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दोनों परिवारों में रो रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने भी परिवारों को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि गर्मी और छुट्टी के समय गंगा किनारे युवाओं की भीड़ बढ़ जाती है और कई बार बच्चे बिना तैरना जाने गहरे हिस्से में उतर जाते हैं जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती हैं। इस घटना के बाद नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग फिर से तेज हो गई है।

लखनऊ: बेटी की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल

लखनऊ विश्वविद्यालय ने जारी की विषम सेमेस्टर परीक्षा की समय सारिणी, 25 नवंबर से शुरू होंगे एग्जाम

काशी: खेसारी लाल यादव ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में की पूजा, प्रशंसकों की लगी भीड़

राजभवन परिसर का प्राथमिक विद्यालय अब हाईस्कूल तक अपग्रेड, दसवीं तक निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध

योगी ने धरती आबा बिरसा मुंडा जयंती समारोह का किया शुभारंभ, 517 गांवों के विकास का संकल्प