Fri, 25 Jul 2025 10:41:10 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
भदोही: ऊंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नवधन गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब दो ट्रक आमने-सामने से टकरा गए। इस भयानक टक्कर में एक ट्रक के चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ट्रक का चालक और उसका सहयोगी फरार हो गए। हादसे के बाद दक्षिणी लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति तब और बढ़ गई जब टक्कर की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सावन माह को देखते हुए हाईवे का उत्तरी लेन कांवड़ यात्रियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है, जिस कारण सभी भारी वाहनों का आवागमन दक्षिणी लेन से ही हो रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो ट्रकों की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में प्याज लदा था, जबकि दूसरे ट्रक में बैटरी का माल भरा था। टक्कर इतनी तीव्र थी कि एक ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसका चालक वाहन के अंदर ही फंस गया।
मृतकों की पहचान चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र के भभौरा गांव निवासी 40 वर्षीय चालक इंद्रजीत नट पुत्र महेंद्र नाथ और कानपुर के मंगला विहार कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय खलासी देवेंद्र यादव पुत्र श्याम बिहारी के रूप में हुई है। दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। दूसरे ट्रक का चालक और खलासी हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी और ऊंज थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत क्रेन मंगवाई और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर जाम को समाप्त करवाया। दोनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
यह हादसा न सिर्फ दो जिंदगियों को निगल गया, बल्कि घंटों तक यात्रियों को भीषण परेशानी में डाल गया। सावन के कारण भारी भीड़ और तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच इस तरह की दुर्घटनाएं सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर सवाल भी खड़े करती हैं। पुलिस अब फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों की मांग है कि इस व्यस्त मार्ग पर सावन जैसे अवसरों पर ट्रैफिक के विशेष प्रबंधन के साथ निगरानी और नियंत्रक व्यवस्था भी और सख्त की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।