Mon, 01 Sep 2025 07:26:48 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। औराई कोतवाली क्षेत्र के बारी गांव स्थित हरिजन बस्ती में एक युवक ने अपनी ही दूर की भांजी पर एसिड अटैक कर दिया। आरोपी युवती से प्रेम करता था और उसकी छेकाई (रोका) की रस्म होने से नाराज था। आरोपी ने खिड़की से इंजेक्शन में भरा एसिड युवती के चेहरे पर फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा और हाथ बुरी तरह झुलस गए। पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारी गांव निवासी सहोदर दलित की 19 वर्षीय बेटी की रविवार को छेकाई की रस्म थी। परिवारजन घर पर तैयारियों में व्यस्त थे। इसी दौरान युवती का दूर का मामा लगने वाला आरोपी मुकेश, निवासी सहसेपुर टेढ़वा, मौके पर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से युवती से एकतरफा प्रेम करता था और उसके रिश्ते तय होने से नाराज था। दोपहर में उसने इंजेक्शन में तेजाब भरकर खिड़की से युवती के चेहरे पर फेंक दिया।
सौभाग्य से पूरा चेहरा तेजाब की चपेट में नहीं आया। केवल एक गाल और हाथ का हिस्सा झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। परिवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बावजूद उसी शाम युवती की छेकाई की रस्म पूरी की गई।
घटना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। आरोपी की तलाश में टीमों ने उसके घर छापा मारा और दो लोगों को हिरासत में लिया। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश सहसेपुर में रेलवे ट्रैक के पास मौजूद है। पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की तो आरोपी ने तमंचे से फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक तमंचा बरामद किया।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं था जब आरोपी ने युवती को परेशान किया हो। करीब तीन महीने पहले भी वह गांव में पकड़ा गया था। उस समय ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की थी और पुलिस ने हस्तक्षेप किया था। पुलिस और परिजनों के सामने उसने माफी मांगी थी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया था। इसके बावजूद उसने युवती की जिंदगी पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी ने कहा, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।