भदोही: रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटी अज्ञात महिला, क्षत-विक्षत शव से शिनाख्त मुश्किल

भदोही में मंगलवार रात रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटी अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

Wed, 22 Oct 2025 12:24:00 - By : Yash Agrawal

भदोही कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार रात एक भयावह हादसा हुआ जब रेवड़ापरसपुर रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर पश्चिम की ओर है। ट्रेन की तेज गति के कारण महिला का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया और शरीर के कई हिस्से अलग हो गए। इससे उसकी उम्र और पहचान का अंदाजा लगाना अत्यंत कठिन हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और भदोही रेलवे स्टेशन की जीआरपी चौकी को घटना की सूचना दी। रजपुरा चौकी प्रभारी अजय ओझा अपने दल और जीआरपी जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां महिला का चेहरा गर्दन से अलग और पेट फटा हुआ था, जबकि पैरों की स्थिति भी गंभीर थी। घटना के समय वहां मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि महिला रेलवे ट्रैक पर टहल रही थी और ट्रेन ने उसे लगभग 25 मीटर तक घसीटा।

चौकी प्रभारी अजय ओझा ने कहा कि शव का कोई भी अंग ऐसा नहीं बचा था जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। केवल साड़ी के आधार पर ही यह पुष्टि हुई कि मृतका महिला थी। रात डेढ़ बजे तक आस-पास के लोगों को बुलाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया, लेकिन किसी भी पहचानकर्ता का पता नहीं चला। पुलिस ने मृतका के सभी अंग पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

अजय ओझा ने बताया कि मृतका की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं और पुलिस आस-पास के गांवों में जाकर जानकारी जुटा रही है। फिलहाल किसी भी परिचित या परिवारजन की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है। घटना की जांच के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा उपायों को भी लेकर संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।

वाराणसी: छठ महापर्व पर बरेका सूर्य सरोवर में पास वितरण हुआ प्रारंभ, बिना पास नहीं मिलेगा प्रवेश

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित समाधान के दिए निर्देश

एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का दिल्ली में हार्ट अटैक से निधन, मनोरंजन जगत में शोक

मिर्जापुर के बेटी जी मंदिर में अन्नकूट पर्व, छप्पन भोग के दर्शन को उमड़ी भीड़

प्रयागराज में जगुआर कार ने बाजार में कई को रौंदा, एक की मौत, कई घायल, चालक गिरफ्तार