UP बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से, कुल 23 दिन चलेंगी परीक्षाएं

यूपी बोर्ड ने 2026 की 10वीं-12वीं परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया, 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं और 52.30 लाख छात्र होंगे शामिल।

Thu, 06 Nov 2025 11:06:58 - By : Yash Agrawal

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शिक्षा सत्र 2026 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का समय-सारणी जारी कर दिया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षा 23 दिनों तक चलेगी और गणित के पेपर के लिए केवल एक दिन का गैप रखा गया है।

पहले दिन दोनों कक्षाओं में हिंदी विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने बुधवार शाम यह कार्यक्रम जारी किया। इस साल हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 27,50,843 छात्र और इंटरमीडिएट में 24,79,352 छात्र परीक्षा देंगे। कुल मिलाकर 52.30 लाख छात्र इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों में करीब दो लाख की कमी देखी गई है जबकि हाई स्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या में 18,780 की बढ़ोतरी हुई है।

10वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 18 फरवरी को हिंदी से होगी। इसके बाद प्रमुख विषयों की परीक्षा का क्रम इस प्रकार है: 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 23 फरवरी को अंग्रेजी, 25 फरवरी विज्ञान, 27 फरवरी गणित, 28 फरवरी संस्कृत और आखिरी परीक्षा 12 मार्च को कृषि की होगी।

12वीं बोर्ड परीक्षा भी हिंदी से शुरू होगी। इसके बाद नागरिक शास्त्र 19 फरवरी, संस्कृत और अंग्रेजी 20 फरवरी, इतिहास 21 फरवरी, जीव विज्ञान और गणित 23 फरवरी, अर्थशास्त्र 24 फरवरी, रसायन विज्ञान और समाज शास्त्र 25 फरवरी, भूगोल 26 फरवरी, फिजिक्स और सैन्य विज्ञान 27 फरवरी, मानव विज्ञान 7 मार्च, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र और तर्कशास्त्र 9 मार्च और अंतिम पेपर कंप्यूटर 12 मार्च को आयोजित होगा।

परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए परीक्षा केंद्रों, समय और विषयों की जानकारी पहले ही UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या इस बार परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार समायोजित की जाएगी और सभी जगह आवश्यक सुरक्षा और पर्यवेक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी