Wed, 29 Oct 2025 10:18:43 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा फेक मतदाता सूची को दुरुस्त करने का कार्य लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं, वे लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि आज विपक्ष अपनी जमीन पूरी तरह खो चुका है। जब भी उन्हें अपनी हार का अंदेशा होता है, वे चुनाव आयोग, न्यायपालिका या संवैधानिक संस्थाओं पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की पुरानी आदत बन चुकी है कि हार की असली वजह को समझने के बजाय वह संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर देता है।
बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दहशत और समाजवादी पार्टी एक-दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के शासनकाल में जनता भय और असुरक्षा के वातावरण में जीने को मजबूर थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति उस समय इतनी खराब थी कि आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस करते थे, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद कानून-व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और अपराध पर काफी हद तक नियंत्रण पाया गया है।
एआईएमआईएम नेता शौकत अली के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के कारण कई तरह के एजेंडे चलाए जाते रहे हैं, लेकिन भाजपा ऐसी राजनीति से कोसों दूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है, किसी जाति या धर्म के तुष्टीकरण में विश्वास नहीं रखती। भाजपा की नीतियां समावेशी विकास पर केंद्रित हैं, जो हर वर्ग को बराबर का अवसर प्रदान करती हैं।
विपक्षी दलों में चल रही जननायक बनने की होड़ पर कटाक्ष करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि इन दलों के पास अब जनता नहीं, केवल नेता बचे हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने विपक्ष को नकार दिया है और अब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल केवल मंच पर बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि भाजपा सरकार धरातल पर विकास कार्यों को अंजाम दे रही है।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा को वहां भी जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा। राहुल गांधी की बिहार के चुनावी पोस्टरों से गैरहाजिरी पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वहां की जनता जानती है कि पोस्टर पर फोटो लगने या न लगने से वोट नहीं मिलते। जनता अब दिखावे की राजनीति से दूर होकर विकास, सुशासन और स्थिरता को प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनावों में बिहार की जनता भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न तो कोई ठोस मुद्दा है और न ही कोई विश्वसनीय चेहरा। जनता को विकास चाहिए, न कि वादों और आरोपों की राजनीति।
वाराणसी आगमन के दौरान डिप्टी सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की और अधिकारियों को जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।