वाराणसी में दो विशेष ट्रेनों से 1600 श्रद्धालु पहुंचे बाबा विश्वनाथ के दर्शन को उमड़े

भुवनेश्वर और छत्तीसगढ़ से आईं दो विशेष आध्यात्मिक ट्रेनों से 1600 श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।

Fri, 12 Sep 2025 12:42:25 - By : Garima Mishra

वाराणसी में गुरुवार को भक्ति और आस्था का खास नजारा देखने को मिला जब दो विशेष आध्यात्मिक ट्रेनों से करीब 1600 श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए पहुंचे। भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन और छत्तीसगढ़ से आई श्री रामलला दर्शन ट्रेन से आए यात्रियों ने बनारस रेलवे स्टेशन पर उतरकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी दी। सुबह से ही स्टेशन पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और उतरने के बाद सभी श्रद्धालु अलग अलग वाहनों से काशी विश्वनाथ धाम और शहर के अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रवाना हुए।

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन संख्या 08443 और 08444 से लगभग 800 यात्री पहुंचे। ट्रेन में स्लीपर कोच और अन्य श्रेणी के कोचों में बैठे श्रद्धालु कई दिनों से इस यात्रा का इंतजार कर रहे थे। उतरने के बाद इन यात्रियों ने सीधे विश्वनाथ धाम का रुख किया और वहां पूजन अर्चन के बाद बाबा काल भैरव के दर्शन के लिए भी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने गंगा किनारे जाकर स्नान किया और शाम को दशाश्वमेध घाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती में भी शामिल हुए।

इसी तरह प्लेटफार्म नंबर पांच पर छत्तीसगढ़ से आई श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना के तहत चलाई गई विशेष ट्रेन से लगभग 820 श्रद्धालु वाराणसी पहुंचे। छत्तीसगढ़ पर्यटन की इस पहल के अंतर्गत आए यात्रियों ने भी बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ गंगा स्नान का विशेष महत्व समझते हुए श्रद्धापूर्वक स्नान किया और धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हुए।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ से आई रामलला दर्शन ट्रेन शुक्रवार सुबह यात्रियों को लेकर अयोध्या के लिए रवाना हो जाएगी जबकि भुवनेश्वर से आई भारत गौरव ट्रेन शनिवार सुबह वापस भुवनेश्वर जाएगी। दोनों ट्रेनों से पहुंचे श्रद्धालु काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल में पूरी तरह डूब गए और उन्होंने इसे जीवनभर याद रखने लायक अनुभव बताया।

वाराणसी के टिकरी में दो बाइकों की जबरदस्त टक्कर चार युवक गंभीर रूप से घायल

वाराणसी: प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठे को बंद करने का आदेश, ग्रामीणों को मिली राहत

वाराणसी के कपसेठी में सड़क हादसा, दो युवक घायल, एक ट्रॉमा सेंटर रेफर

सोनभद्र में हजारों मरीजों को मिली घटिया शुगर दवा, स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवाल

वाराणसी: नशे में धुत सिपाही ने वकील से की अभद्रता, पुलिस विभाग पर उठे सवाल