वाराणसी: सात वर्षीय बच्ची की मौत मामले में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा

वाराणसी में सात वर्षीय बच्ची अनाया रिजवान की मौत पर सुनवाई पूरी हुई, कोर्ट ने लापरवाही मामले में आदेश सुरक्षित रखा।

Sat, 01 Nov 2025 13:58:50 - By : Palak Yadav

वाराणसी जिले में सात वर्षीय बच्ची अनाया रिजवान की मौत से जुड़े मामले में शुक्रवार को सीजीएम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया है। यह मामला 16 अक्टूबर को दर्ज की गई शिकायत से संबंधित है, जिसमें मृत बच्ची की मां आफरीन रिजवान ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया था।

आफरीन रिजवान ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी अनाया की आंख का ऑपरेशन शहर के एक निजी अस्पताल में कराया गया था। इलाज के दौरान एनेस्थीसिया की अधिक मात्रा देने और ऑक्सीजन आपूर्ति में अस्थिरता के कारण बच्ची की हालत अचानक बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने लापरवाही बरती और उचित चिकित्सा सुविधा नहीं दी, जिसके कारण यह दर्दनाक घटना हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आफरीन ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने के बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। अदालत में हुई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष और शिकायतकर्ता दोनों की ओर से तर्क प्रस्तुत किए गए। आफरीन की ओर से यह भी अनुरोध किया गया कि बच्ची के शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।

अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले पर निर्णय सुरक्षित रख लिया है। अब अगली कार्यवाही अदालत के आदेश के बाद तय होगी। इस पूरे मामले ने स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की लापरवाही और निजी अस्पतालों की निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी