वाराणसी में 9 घंटे का भीषण जाम, शहरवासी और पर्यटक हुए बेहाल

वाराणसी में सोमवार को रामलीला और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से उत्पन्न डायवर्जन के कारण 9 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

Tue, 07 Oct 2025 10:51:16 - By : Garima Mishra

वाराणसी: सोमवार को शहर के कई प्रमुख मार्गों पर लगातार नौ घंटे तक जाम रहने से शहरवासियों, पर्यटकों और व्यवसायियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से लेकर देर शाम तक शहर की सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी रहीं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ। रामनगर में रामलीला की भीड़ के चलते सामनेघाट-लंका मार्ग पूरे दिन जाम की चपेट में रहा, जबकि शाम के समय राजघाट पुल पर तीन वाहन अचानक खराब हो गए, जिससे जाम और गहरा गया और पड़ाव चौराहे तक फैल गया।

शहर में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्थानों पर डायवर्जन और रोक लगाए जाने से यातायात का दबाव और बढ़ गया। पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त कानून और एडीसीपी यातायात फोर्स के साथ सड़क पर मौजूद रहे, लेकिन तैयारियां अपेक्षित परिणाम नहीं दे सकीं। यातायात व्यवस्था की कमी के कारण लोग जाम में फंस गए और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन से मदद की अपील की।

सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां और फुटपाथ पर अतिक्रमण भी जाम बढ़ाने में सहायक रहा। रामनगर हनुमान मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले वाहनों को सामनेघाट पुल से मलहिया की तरफ डायवर्ट किया गया, लेकिन मुख्य मार्ग पर जाम के कारण आसपास के कॉलोनियों के लोगों को सड़क पार करने में परेशानी हुई। दोपहर में स्कूली बच्चों की बसें और एंबुलेंस भी जाम में फंस गई।

राजघाट पुल पर शाम 4 बजे के बाद तीन वाहन खराब हो गए, जिससे वाहनों की गति रुक गई और वसंत कॉलेज मोड़ से पड़ाव चौराहे तक लंबी कतारें बन गईं। जाम को खुलवाने में यातायात पुलिस और स्थानीय थाने की मदद ली गई। अधिकारियों ने बताया कि रामनगर की रामलीला की भीड़, राजघाट पुल पर वाहन खराब होना और सोमवार होने के कारण बाहरी वाहनों का दबाव जाम के मुख्य कारण थे।

स्थानीय व्यापारियों और शहरवासियों ने स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक अवैध पार्किंग, फुटपाथ अतिक्रमण और भारी वाहनों के आवागमन पर नियंत्रण नहीं होगा, तब तक शहर में जाम की समस्या बनी रहेगी। आदमपुर और रामनगर पुलिस ने रात 8 बजे तक कुछ इलाकों में वाहनों की निकासी शुरू की।

दशाश्वमेध घाट पर 101 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, गंगा तट हुआ आलोकित

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक धान रोपी

वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, मौसम खराब होने से डायवर्ट

वाराणसी: मदनपुरा हनुमान मंदिर पर चालीसा पाठ करने जा रहे हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 43वां दीक्षांत समारोह 8 अक्टूबर को, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता