वाराणसी में सोशल एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी

वाराणसी में एक महिला एक्टिविस्ट से ऑटो में अश्लील हरकत हुई, उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मिलकर अवैध देह व्यापार पर रोक लगाने की मांग की है।

Fri, 05 Sep 2025 10:38:59 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: एक सोशल एक्टिविस्ट के साथ ऑटो में अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। एक्टिविस्ट का आरोप है कि जब वह कैंट रेलवे स्टेशन के बाहर से ऑटो पर सवार हुईं तो उसी ऑटो में बैठा एक बुजुर्ग व्यक्ति पहले उन्हें घूरने लगा और इसके बाद आपत्तिजनक बातें करने लगा। महिला का कहना है कि थोड़ी देर बाद उस व्यक्ति ने उनके पैर को छूने की कोशिश की और फिर उनसे अश्लील सवाल पूछते हुए होटल चलने का प्रस्ताव रखा। इतना ही नहीं, उसने कहा कि उसके पास दो हजार रुपये का बजट है।

सोशल एक्टिविस्ट ने इस दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल का कैमरा ऑन कर लिया और पूरी घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। जब उन्होंने विरोध किया और आरोपी को बताया कि सबूत उनके मोबाइल में दर्ज हो चुके हैं तो वह बुजुर्ग व्यक्ति रोने लगा और मौके से भाग गया। महिला का कहना है कि उस समय आसपास मौजूद लोगों में से किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
पीड़िता ने गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से मिलने का समय मांगा। उन्होंने बताया कि शहर में खुलेआम अवैध देह व्यापार के कारण आम महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं और ऐसे ही घटनाओं का शिकार हो रही हैं। एक्टिविस्ट ने पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है और चेतावनी दी है कि यदि इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो वे व्यापक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी।

इस मामले को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि घटना गंभीर है और पुलिस को तत्काल FIR दर्ज करनी चाहिए थी। उनके अनुसार, शिकायत दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है जो बेहद आपत्तिजनक है। ठाकुर ने पुलिस कमिश्नर से आग्रह किया है कि मामले में तुरंत संज्ञान लेकर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
वहीं एडिशनल सीपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी दी कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है और कुछ वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा और मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।

वाराणसी: मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग छात्रा से छेड़खानी, डॉक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR

मेरठ: भारतीय नारी शक्ति महासंघ के कार्यक्रम में हजारों मुस्लिम हुए शामिल, सत्येंद्र बारी ने जताया आभार

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने निवेदिता शिक्षा सदन में शिक्षकों को किया सम्मानित

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ABVP ने मशाल यात्रा निकालकर दर्ज कराया विरोध

बलिया में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को पेट्रोल डालकर जलाया, बीएचयू में चल रहा, ईलाज