Tue, 28 Oct 2025 22:02:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: प्रदेश शासन ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने एक ही झटके में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जिसमें वाराणसी के भी कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। इस व्यापक पुनर्गठन में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल को वाराणसी नगर निगम का नया नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है। अब तक नगर आयुक्त के रूप में कार्यरत आईएएस अक्षत वर्मा को विशेष सचिव, नियोजन विभाग लखनऊ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
वाराणसी जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण महानगर में नगर आयुक्त का पद हमेशा जिम्मेदारी और चुनौतियों से भरा रहता है। शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्य, गंगा किनारे की परियोजनाएं, घाटों का सौंदर्यीकरण और काशी विश्वनाथ धाम से जुड़ी परियोजनाओं की निरंतरता सुनिश्चित करना नए नगर आयुक्त के लिए प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। हिमांशु नागपाल अपनी सटीक कार्यशैली, तीव्र निर्णय क्षमता और विकास कार्यों की गहराई से निगरानी के लिए जाने जाते हैं। सीडीओ के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने वाराणसी में कई ग्रामीण विकास योजनाओं और नवाचारों को सफलतापूर्वक लागू किया था। अब वे शहर के समग्र विकास के लिए नेतृत्व संभालेंगे।
इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) में भी बड़ा परिवर्तन किया गया है। वर्तमान उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग का तबादला चित्रकूट के जिलाधिकारी के रूप में किया गया है। उनके स्थान पर आईएएस पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पूर्ण वोहरा को शहर नियोजन और विकास का अच्छा अनुभव है। उनके आने से वीडीए के अधीन चल रही हाउसिंग परियोजनाओं, स्मार्ट सिटी योजनाओं और आधारभूत संरचना विकास कार्यों में नई गति आने की उम्मीद की जा रही है।
वहीं, वाराणसी की एडीएम (वित्त एवं राजस्व) रहीं आईएएस वंदिता श्रीवास्तव को कुशीनगर जिले का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने वाराणसी में वित्तीय अनुशासन और राजस्व सुधार के कई मॉडल स्थापित किए, जिनकी सराहना शासन स्तर पर की गई थी।
इसके अलावा वाराणसी के नए सीडीओ के रूप में आईएएस प्रखर सिंह की नियुक्ति की गई है। वे अब जिले में ग्रामीण विकास, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनकल्याण कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
शासन द्वारा जारी तबादला सूची में अन्य जिलों और विभागों के भी कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं, लेकिन वाराणसी के संदर्भ में यह फेरबदल विशेष रूप से अहम माना जा रहा है। कारण यह कि शहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आता है, जहां विकास कार्यों की निगरानी और जनहित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शासन की विशेष नजर रहती है।
स्थानीय प्रशासनिक हलकों में यह फेरबदल चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में वाराणसी के शहरी विकास, यातायात सुधार, स्वच्छता मिशन और हाउसिंग योजनाओं में तेजी देखने को मिलेगी।
नए नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण वोहरा के कार्यभार संभालने के बाद अब जनता और जनप्रतिनिधियों की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि शहर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट्स किस गति से आगे बढ़ेंगे। वाराणसी के विकास का नया अध्याय अब इन्हीं युवा और ऊर्जावान अधिकारियों के नेतृत्व में लिखा जाएगा।