वाराणसी: अग्निवीर भर्ती का तीसरा दिन, तकनीकी पदों के लिए 866 में से 349 युवा सफल

वाराणसी में अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन तकनीकी पदों के लिए 866 युवाओं में से 349 शारीरिक परीक्षा में पास हुए, पूर्वी यूपी के 12 जिलों से युवा शामिल हुए।

Mon, 10 Nov 2025 12:51:52 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित रणबांकुरे मैदान पर सोमवार को अग्निवीर भर्ती के तीसरे दिन युवाओं का जोश देखने लायक था। सेना के टेक्निकल पदों के लिए आयोजित भर्ती प्रक्रिया में कुल 1052 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 866 ने मैदान में पहुंचकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इनमें से केवल 349 अभ्यर्थी ही फिजिकल परीक्षा में सफल हो सके। भर्ती के इस चरण में वाराणसी सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के युवा शामिल हुए, जिन्होंने सेना में शामिल होने के अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

भर्ती में हिस्सा लेने के लिए सैकड़ों उम्मीदवार शनिवार रात से ही रणबांकुरे मैदान के होल्डिंग एरिया में पहुंच गए थे। सोमवार को हुए फिजिकल टेस्ट में युवाओं ने दौड़ और अन्य शारीरिक परीक्षाओं में भाग लिया। सेना की ओर से बताया गया कि इस प्रक्रिया के बाद दस्तावेजों की जांच की जाएगी, जिसके उपरांत चयनित अभ्यर्थियों को अगले चरण में बुलाया जाएगा।

इससे पहले शनिवार को लिपिक और ट्रेडमैन पदों के लिए भर्ती हुई थी, जिसमें 12 जिलों के 1028 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से केवल 844 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जबकि जांच के बाद 395 ही भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाए। सेना ने इस भर्ती अभियान में आजमगढ़, बलिया, चंदौली, देवरिया, गाजीपुर, गोरखपुर, जौनपुर, मऊ, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और वाराणसी को शामिल किया है।

भर्ती के कार्यक्रम के अनुसार, नौ नवंबर को टेक्निकल पदों और शेष क्लर्क पदों के कुल 1030 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इसके बाद 10 नवंबर को केवल टेक्निकल पदों के लिए 1052 उम्मीदवारों की परीक्षा होगी। अग्निवीर भर्ती का सबसे बड़ा चरण 11 नवंबर से 21 नवंबर के बीच होगा, जिसमें जनरल ड्यूटी यानी जीडी पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।

सेना भर्ती निदेशक कर्नल शैलेष कुमार ने बताया कि 11 नवंबर को आजमगढ़ जिले के 1189 अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेंगे। 12 नवंबर को बलिया के, 14 नवंबर को चंदौली के, 15 नवंबर को देवरिया और गाजीपुर के, 16 नवंबर को गाजीपुर की जखनिया, सैदपुर और मोहम्मदाबाद तहसीलों के 1260 अभ्यर्थी शामिल होंगे। 17 नवंबर को गाजीपुर के सदर क्षेत्र और मऊ जिले के 1235 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

सहायक भर्ती अधिकारी सूबेदार मेजर हरपाल सिंह के अनुसार, 18 नवंबर को मिर्जापुर और भदोही, 19 नवंबर को गोरखपुर, 20 नवंबर को वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर क्षेत्र के 1152 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जबकि 21 नवंबर को जौनपुर और सोनभद्र के युवाओं की भर्ती होगी।

इस भर्ती अभियान की विशेषता यह भी रही कि पहली बार वाराणसी में महिला सैन्य अधिकारी ने भर्ती की कमान संभाली। कर्नल रेशमा शरीन, जो वर्तमान में आगरा आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस में पदस्थ हैं, रणबांकुरे मैदान में पूरे भर्ती संचालन का नेतृत्व कर रही हैं। पंजाब मूल की कर्नल रेशमा शरीन के पिता और दोनों भाई भी भारतीय सेना में अधिकारी हैं।

उन्होंने कहा कि सेना में सफलता समर्पण, अनुशासन और मेहनत से मिलती है, यहां लिंग कोई बाधा नहीं है। रक्षा मंत्रालय ने 2019 में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया था, जिसके बाद महिलाएं सिग्नल्स, इंजीनियरिंग, एजुकेशन, लॉ, इंटेलिजेंस और एविएशन सहित कई शाखाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रही हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी