Sat, 08 Nov 2025 10:50:08 - By : Shriti Chatterjee
शुक्रवार को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा जब कई उड़ानें घंटों की देरी से रवाना हुईं। यह दिक्कत दिल्ली, मुंबई और पुणे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल डेटा को सपोर्ट करने वाले ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में तकनीकी खराबी आने के कारण हुई। सिस्टम फेल होने के चलते वाराणसी समेत कई शहरों के एयरपोर्ट पर उड़ानों की लैंडिंग और टेकऑफ मैन्युअल रूप से कराए गए, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
वाराणसी एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि खराबी के कारण आठ फ्लाइट दो से चार घंटे तक विलंबित रहीं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रात नौ बजे के आसपास AMSS सिस्टम को ठीक कर लिया गया था, लेकिन पहले से विलंबित उड़ानों को सामान्य स्थिति में लौटने में समय लगा। देर रात दस बजे के बाद वाराणसी में संचालन आंशिक रूप से सामान्य हुआ, हालांकि उड़ानों के समय पर पहुंचने में शनिवार सुबह तक असर रहने की संभावना जताई गई।
यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी मुंबई, दिल्ली और पुणे से आने वाली उड़ानों में हुई। स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी-329, जो मुंबई से वाराणसी शाम 5 बजकर 25 मिनट पर पहुंचनी थी, वह 7 बजकर 8 मिनट पर उतरी। इसी तरह स्पाइसजेट की एसजी-718 सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर पहुंचने वाली थी, लेकिन यह दोपहर 2 बजकर 22 मिनट पर उतरी। इंडिगो की दिल्ली-वाराणसी फ्लाइट 6ई-2334 दोपहर 12 बजकर 30 मिनट की जगह शाम 4 बजे पहुंची। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-1741, जो दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंचनी थी, वह 12 बजकर 46 मिनट पर लैंड हुई।
इसके अलावा पुणे से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-525 दोपहर 2 बजकर 25 मिनट के बजाय 3 बजकर 44 मिनट पर वाराणसी पहुंची, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की आईएक्स-12251 दोपहर 2 बजकर 15 मिनट की जगह 5 बजकर 43 मिनट पर एयरपोर्ट पर उतरी। उड़ानों की इस देरी से यात्रियों में नाराजगी देखने को मिली। कई लोग एयरपोर्ट लाउंज और प्रतीक्षालय में घंटों बैठे नजर आए।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने बताया कि ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम लगभग 15 घंटे के बाद पूरी तरह ठीक किया जा सका। एएआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी कि यह तकनीकी समस्या एटीसी डेटा प्रोसेसिंग में आई थी, जिसके चलते फ्लाइट्स को मैन्युअल रूप से नियंत्रित किया गया। इससे पूरे दिन उड़ानों की प्रक्रिया धीमी हो गई।
एएआई ने कहा कि फिलहाल AMSS सिस्टम को बहाल कर दिया गया है और शनिवार से उड़ानों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद है। हालांकि, शुक्रवार के बैकलॉग के कारण कुछ उड़ानों में हल्की देरी बनी रह सकती है।
वाराणसी एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यात्रियों से सहयोग और धैर्य की अपील की गई है ताकि जल्द से जल्द सभी उड़ानें अपने निर्धारित समय पर लौट सकें।