वाराणसी: एपेक्स अस्पताल पर इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, परिजनों का विरोध प्रदर्शन

वाराणसी के एपेक्स अस्पताल पर इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत का आरोप, परिजनों ने गेट पर विरोध प्रदर्शन किया।

Sat, 13 Sep 2025 01:26:44 - By : Aakash Tiwari (Mridul)

वाराणसी: शहर के चितईपुर थाना अंतर्गत भिखारीपुर स्थित एपेक्स अस्पताल पर इलाज में लापरवाही और फर्जी धन उगाही के गंभीर मामले के चलते अस्पताल मुख्य गेट पर बड़ी संख्या में मृतक मरीज के परिजनों द्वारा अस्पताल के विरोध में नारेबाजी की गई और मामले की गंभीरता से जांचकर न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजीत कुमार पटेल निवासी थाना रोहनिया का आरोप है कि उनके भाई सुजीत कुमार पटेल का गिरने के वजह से हाथ माइनर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद 9 सितंबर को उन्हें एपेक्स अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टर स्वरूप पटेल ने मरीज को भर्ती करने की सलाह दी और इलाज शुरू किया गया। परिजनों के अनुसार मरीज पांच दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा, लेकिन इस दौरान इलाज में लापरवाही बरती गई। बाद में डॉ संतोष सिंह ने परिजनों को बताया कि मरीज की हालत काफी गंभीर है और उसे बीएचयू रेफर करने की सलाह दी। परिजनों का कहना है कि भर्ती होने से पहले मरीज खुद चल फिर सकता था, लेकिन इलाज के दौरान हालत बिगड़ती गई और अंततः उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही से उनके परिजन की मौत हुई है।

जिसके बाद स्थिति बिगड़ने पर चितईपुर पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की गई। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन थमा लेकिन खबर लिखे जाने तक अस्पताल के बाहर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और भारी पुलिस बल तैनात है।

परिजनों ने थानाध्यक्ष चितईपुर को दिए प्रार्थना पत्र में यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल ने इलाज के नाम पर करीब पांच लाख रुपये वसूले और फिर भी मरीज को बचाने में असफल रहा। शिकायत में कहा गया है कि न केवल इलाज में लापरवाही बरती गई बल्कि अस्पताल प्रशासन ने धन उगाही भी की गई। मामले को और गंभीर बनाते हुए परिजनों ने यह आरोप भी लगाया कि जब उन्होंने विरोध जताया तो अस्पताल के कर्मचारियों ने अंदर से उन पर पत्थर फेंककर हमला किया। मृतक के भाई आनंद पटेल द्वारा स्पष्ट मांग की गई है कि एपेक्स अस्पताल और संलिप्त डॉक्टरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए। साथ ही कर्मचारियों द्वारा मरीज के परिजनों पर किए गए हमले की भी जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए।

फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार अस्पताल के बाहर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। रिपोर्ट - पवन विश्वकर्मा

वाराणसी के मिर्जामुराद में परिवार पर अचानक हमला, चार सदस्य गंभीर घायल

PM मोदी के जन्मोत्सव पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने चलाया सेवा पखवाड़ा अभियान

वाराणसी: बीएचयू वरिष्ठ सहायक को भ्रष्टाचार मामले में पांच साल की जेल एक लाख जुर्माना

वाराणसी-बाबतपुर मार्ग पर पानी की बर्बादी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन से हजारों लीटर जल सड़क पर बहा

वाराणसी में रोपवे परियोजना का काम अंतिम चरण में सितंबर तक चालू होगा पहला चरण