वाराणसी बाबतपुर बाजार में चोरी, घर से नगदी मोबाइल समेत लाखों का माल गायब

वाराणसी के बाबतपुर बाजार में एक घर से चोरों ने 38 हजार रुपये के नगदी और मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चुराया, पुलिस जांच में जुटी है।

Mon, 22 Sep 2025 12:05:42 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर बाजार में रविवार देर रात चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। सूरज विश्वकर्मा के घर का ताला तोड़कर चोरों ने 20 हजार रुपये नगद और 18 हजार रुपये कीमत का वीवो मोबाइल फोन चोरी कर लिया। इसके अलावा चोर साउंड सिस्टम और कुछ घरेलू सामान भी उठा ले गए। चोरी की कुल कीमत लगभग 38 हजार रुपये आंकी गई है।

घटना का पता सोमवार सुबह तब चला जब सूरज विश्वकर्मा ने अपने घर का मुख्य दरवाजा खुला देखा। अंदर जाकर देखा तो अलमारी और सामान बिखरे पड़े थे। नगदी और मोबाइल फोन के साथ अन्य सामान गायब था। सूरज ने तुरंत बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।

बताया जा रहा है कि सूरज का घर बाबतपुर बाजार में हाइवे किनारे स्थित है। रात में सड़क पर वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है, जिससे शोर-शराबे में ताला तोड़ने की आवाज किसी को सुनाई नहीं दी। चोरों ने इस स्थिति का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। बड़ागांव थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। हल्का दरोगा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस टीम चोरों की तलाश में जुट गई है और चोरी गए सामान को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बाबतपुर बाजार क्षेत्र में पहले भी छोटे-मोटे चोरी के मामले सामने आ चुके हैं। लगातार गाड़ियों की आवाजाही के बावजूद चोरों का इस तरह से ताला तोड़कर चोरी करना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस जल्द ही आरोपी चोरों को पकड़कर चोरी गए सामान को बरामद करेगी।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल