Thu, 04 Dec 2025 16:46:56 - By : Palak Yadav
वाराणसी : बाबतपुर मार्ग पर काजीसराय बाजार के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार सड़क हादसे से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सुबह लगभग छह बजे एक कंटेनर और कार के बीच टक्कर हो गई। घटना उस समय हुई जब हरहुआ ओवरब्रिज से आगे बढ़ते हुए कार चालक ने कंटेनर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे कंटेनर के बिल्कुल करीब पहुंच गई। कंटेनर चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन कार सामने आ चुके होने के कारण दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सड़क से पटरी पार करते हुए तेजी से आगे बढ़ी और नाले के समीप लगे 11000 वोल्ट के बिजली खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बिजली खंभा टूट कर गिर गया, लेकिन खंभा और बाउंड्री वॉल के कारण कार आगे नहीं बढ़ पाई, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहन हरहुआ दिशा से बाबतपुर की ओर जा रहे थे। पेट्रोल पंप के करीब पहुंचते ही कार ने कंटेनर को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन अचानक नियंत्रण खो बैठी। दुर्घटना के तुरंत बाद कंटेनर चालक वाहन को मौके से लेकर बाबतपुर की ओर निकल गया। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी भी दिखी कि हादसे के बावजूद कंटेनर चालक रुका नहीं और अपनी पहचान बताने के बजाय आगे बढ़ गया। वहीं कार में सवार चालक रामधनी उपाध्याय पुत्र जगत नारायण उपाध्याय निवासी नरईचा थाना जंसा को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल चालक को कार से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
इसके बाद कार चालक ने अज्ञात कंटेनर चालक के खिलाफ हरहुआ पुलिस चौकी में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल की जांच करते हुए स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने बताया कि सड़क पर टायर के निशान, खंभे के टूटने का कोण और कार की स्थिति यह दर्शाती है कि अत्यधिक रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग इस हादसे का मुख्य कारण रही। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कंटेनर चालक की कोई लापरवाही सामने आती है या नहीं। घटनास्थल पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे और घाटे का आकलन करते हुए आपूर्ति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर सुबह के समय तेज रफ्तार वाहन आमतौर पर दुर्घटना का कारण बनते हैं और कई बार ओवरटेकिंग के दौरान ऐसे हादसे टलते टलते रह जाते हैं।
यह हादसा फिर से याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग कितनी खतरनाक साबित हो सकती है। समय रहते कार के रुक जाने से बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और कंटेनर चालक की तलाश भी जारी है।