Tue, 04 Nov 2025 14:58:35 - By : Garima Mishra
वाराणसी: भीषमपुर गांव में सोमवार देर रात एक खपरैल के मकान में भीषण आग लग गई। यह हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक आग ने सब कुछ जला डाला।
पीड़ित परिवार के मुखिया पंचम गुप्ता ने बताया कि उन्हें देर रात पड़ोसियों ने आवाज देकर जगाया। जब वे बाहर आए तो देखा कि खपरैल के मकान में आग भयंकर रूप ले चुकी थी। परिवार और ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों और हवा के कारण आग फैलती चली गई। कुछ ही मिनटों में घर में रखे कपड़े, बर्तन, अनाज, चारपाई और अन्य जरूरी सामान जलकर राख हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया, जबकि फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि तब तक घर का लगभग सारा सामान नष्ट हो चुका था।
घटना के बाद से परिवार पूरी तरह सदमे में है। पंचम गुप्ता ने बताया कि इस हादसे में उनकी जमा पूंजी, जरूरी कागजात और घरेलू सामान सब जल गया। परिवार के पास अब सिर छिपाने की जगह और खाने का कोई साधन नहीं बचा। उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वे दोबारा अपनी जिंदगी को संभाल सकें।
ग्रामीणों का कहना है कि आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। कुछ लोगों का मानना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो सकती है, जबकि अन्य लोगों को इसमें संदिग्ध परिस्थितियों की आशंका लग रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते सूचना मिल जाने से आग गांव के अन्य मकानों तक नहीं फैल सकी, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।
भीषमपुर गांव के लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि पंचम गुप्ता का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। पूरे गांव ने मिलकर राहत और मदद के लिए अभियान शुरू किया है ताकि परिवार को इस कठिन समय में सहारा मिल सके।