वाराणसी: BHEL के सामने सड़क हादसे में पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, ग्रामीणों का फोरलेन जाम

वाराणसी के शिवपुर में तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर से पूर्व प्रधान के बेटे की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया।

Fri, 05 Dec 2025 10:24:11 - By : Palak Yadav

वाराणसी: शिवपुर थाना क्षेत्र में भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड BHEL के सामने शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में बड़ागांव थाना क्षेत्र के भेलखा गांव के पूर्व प्रधान नंदलाल यादव के बेटे अनीश यादव उर्फ मोनू उम्र तीस वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव बढ़ गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी बाबतपुर फोरलेन को तीन घंटे तक जाम कर विरोध जताया। स्थिति को देखते हुए शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर पुलिस टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बातचीत कर भीड़ को शांत कराया। फोरलेन पर लंबी दूरी तक वाहनों की कतारें लग गईं जिससे सुबह के यातायात पर भारी असर पड़ा।

परिवार के अनुसार अनीश रोज की तरह सुबह लगभग पांच बजे टहलने के लिए निकले थे। उनके साथ उनके जुड़वां भाई मनीष और साथी आकाश राठौर भी थे। तीनों तरना ओवरब्रिज से लौट रहे थे और जैसे ही वे BHEL के दूसरे गेट के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने अनीश को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भारी थी कि अनीश सीधे डिवाइडर से जा टकराए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन वहां पहुंच गए। माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया और परिवार के सदस्यों को संभालना मुश्किल हो रहा था।

परिजनों ने बताया कि अनीश की शादी केवल दो वर्ष पहले निशा यादव से हुई थी और उनकी आठ माह की बेटी नित्या है। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव से आई महिलाओं और बुजुर्गों ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन किसी के पास शब्द नहीं थे।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि BHEL क्षेत्र के आसपास फुटपाथ पर बाहरी दुकानदारों ने अवैध रूप से चादर और मूंगफली की दुकानें लगाकर कब्जा जमा रखा है। इससे पैदल चलने वालों को फुटपाथ की जगह हाईवे पर चलना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना था कि यही कारण है कि अनीश हादसे का शिकार हो गए। लोगों ने मांग रखी कि इन अवैध कब्जों को तुरंत हटाया जाए और पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिवपुर थानाध्यक्ष वीरेंद्र सोनकर ने कहा कि दुर्घटना की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि फोरलेन पर फुटपाथ पर कब्जा करने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

वाराणसी: फुलवरिया ओवरब्रिज पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार की मौत

वाराणसी: चांदी हुई 2.26 लाख पार, सर्राफा बाजार में सन्नाटा, महिलाएं चिंतित

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण