Thu, 09 Oct 2025 13:14:19 - By : Garima Mishra
वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार को छात्रों और बाउंसरों के बीच झड़प की खबर ने पूरे परिसर में चिंता पैदा कर दी। घटना तब हुई जब कुछ छात्र अपने साथी का इलाज कराने ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। इस दौरान वहां मौजूद बाउंसरों ने छात्रों को अंदर जाने से रोक दिया, जिससे विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई।
सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र को इलाज के लिए भर्ती कराया। घायल छात्र के सिर और कंधे में चोट लगी है। छात्रों ने आरोप लगाया कि ट्रॉमा सेंटर पर उनका बार-बार इसी तरह का अपमान और रोक-टोक किया जाता है। उन्होंने कहा कि पहले भी उनके साथ इसी प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं और इस बार वे पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, घटना से पहले छात्रों के दो गुटों में वी 2 मॉल के पास भी मारपीट हुई थी। इस दौरान बीएचयू बिरला छात्रावास के बीए तृतीय वर्ष के छात्र मिहिर कुमार घायल हो गए थे। इलाज कराने आए छात्रों को ट्रॉमा सेंटर के गेट पर ही रोक दिया गया। बाउंसरों ने उनका प्रवेश न देने पर जोर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई और देखते ही देखते मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
लंका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से भी जवाब मांगा गया है। घटना ने छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच विश्वास और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।