Fri, 05 Sep 2025 19:00:34 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जनता की भागीदारी और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने गुरुधाम स्थित प्रधानमंत्री संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया। यह जनसुनवाई सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक लगातार पांच घंटे चली। इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर अपनी समस्याएँ, शिकायतें और सुझाव विधायक के समक्ष रखे।
जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकों की भीड़ ने यह साबित कर दिया कि जनता को अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों से उम्मीदें कितनी अधिक हैं। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों से आए लोग अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समस्याओं के साथ पहुँचे। इसमें बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, पेंशन, स्वरोजगार योजनाएँ और विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रहीं।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने प्रत्येक आवेदक को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही फोन कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है और जब तक अंतिम व्यक्ति की समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक ऐसे प्रयास लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को भी सख्त निर्देश दिए कि जनता की बातों को हल्के में न लें और हर समस्या का निपटारा समयबद्ध तरीके से करें।
जनसुनवाई में आए नागरिकों ने विधायक की संवेदनशीलता और तत्परता की खुलकर सराहना की। एक वृद्ध महिला, जो पेंशन संबंधी समस्या को लेकर पहुँची थीं, ने कहा कि "आज पहली बार किसी प्रतिनिधि ने इतनी गंभीरता से मेरी बात सुनी और तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया। मुझे अब विश्वास है कि मेरी समस्या जरूर सुलझेगी।" इसी तरह, युवा वर्ग ने रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की और विधायक ने उन्हें विस्तार से जानकारी देकर सम्बंधित विभाग से तत्काल समन्वय कराया।
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक श्रीवास्तव ने कहा, कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह जनसंपर्क कार्यालय जनता और जनप्रतिनिधि के बीच सीधा संवाद का माध्यम है। यहां कोई भेदभाव नहीं होता, हर वर्ग के लोग अपनी समस्या लेकर आ सकते हैं और हमारा प्रयास है कि अधिकतम समस्याओं का तुरंत समाधान हो।"
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने आगे बताया कि इस प्रकार की जनसुनवाई नियमित रूप से आयोजित की जाती है, और आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि जनता को किसी भी स्तर पर भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि यह कार्यालय केवल समस्याएँ सुनने का केंद्र नहीं है, बल्कि विकास योजनाओं की जानकारी देने और जनता के सुझावों को आगे बढ़ाने का भी एक सशक्त माध्यम है।
अंत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न का उल्लेख करते हुए कहा कि "जनता ही लोकतंत्र की ताकत है। जब लोग खुलकर अपनी बात कहते हैं और हम उसे समाधान की दिशा में ले जाते हैं, तभी सच्चे अर्थों में सेवा का भाव पूरा होता है।"
जनसुनवाई में उमड़ी भीड़ और जनता की सक्रिय भागीदारी ने यह साफ कर दिया कि संसदीय जनसंपर्क कार्यालय आम लोगों के लिए एक बड़ी उम्मीद का केंद्र बन चुका है। नागरिकों ने भी विधायक और पीएमओ कार्यालय के इस प्रयास के प्रति आभार जताते हुए इसे जनता और सरकार के बीच जुड़ाव का अहम कदम बताया।