Fri, 15 Aug 2025 12:22:20 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: गुरुवार की शाम से ही देशभर में स्वतंत्रता दिवस का उल्लास देखने को मिलने लगा था। सरकारी भवनों, सार्वजनिक स्थलों और बाजारों को तिरंगे की रोशनी से सजाया गया, जिससे हर तरफ देशभक्ति का माहौल छा गया। शुक्रवार, 15 अगस्त को देश ने अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राजधानी से लेकर छोटे शहरों और गांवों तक में ध्वजारोहण समारोह आयोजित किए गए।
वाराणसी के लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया, जहां कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में नागरिकों, अधिकारियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम कार्यालय पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। इसी तरह, मंडलायुक्त कार्यालय पर कमिश्नर एस. राजलिंगम, कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, वीडीए कार्यालय पर वीसी पुलकित गर्ग ने तिरंगा फहराया। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कुलपति प्रो. एके त्यागी, संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा और बीएचयू में कुलपति प्रो. अजीत चतुर्वेदी ने भी अपने-अपने संस्थानों में ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया।
रोहनिया विधायक सुनील पटेल ने क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। वहीं, एमएलसी और नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी सिंह ने कहा कि वे शिक्षकों के हितों के लिए निरंतर काम करते रहेंगे। कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और वाराणसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ने भी लोगों को इस राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन-अनुष्ठान हुए। बाबा विश्वनाथ का तिरंगा शृंगार किया गया, जिसमें केसरिया, सफेद और हरे रंग के फूलों से भगवान को सजाया गया। इस अद्भुत शृंगार को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर "हर-हर महादेव" के जयघोष से गूंज उठा।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें मंगला आरती के बाद देशकल्याण की प्रार्थना की गई। विश्वनाथ धाम कॉरिडोर स्थित भारत माता मंदिर का भी विशेष शृंगार किया गया। नीलकंठ भवन में ध्वजारोहण के बाद एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया, जहां न्यास के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लिया।
पूरा देश आज तिरंगे की गर्वोन्नत छवि के साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्कूलों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुए। लोगों ने देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा किए। स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व हम सभी को मिलकर देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा देता है। जय हिंद, जय भारत!