Fri, 31 Oct 2025 13:42:53 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी: हरहुआ ब्लॉक के पुआरी कलां गांव में गुरुवार की शाम एक मामूली विवाद ने अचानक गंभीर रूप ले लिया। गांव की एक चाय की दुकान पर कुर्सी पर बैठने को लेकर शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चाय पीने के दौरान दो युवकों के बीच कुर्सी को लेकर तकरार हो गई। दोनों में पहले बहस हुई और फिर एक दूसरे को धक्का देने लगे। थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों ने अपने-अपने परिचितों को बुला लिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन मामला हाथ से निकलता जा रहा था।
इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 पीआरवी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। सिपाही संतोष कुमार और उनकी टीम ने पहुंचते ही स्थिति को संभाला और भीड़ को हटाया। पुलिस ने सभी पक्षों से बातचीत कर समझाया-बुझाया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि विवाद चाय की दुकान पर बैठने की जगह को लेकर हुआ था, जिसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। समय रहते हस्तक्षेप करने से बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल दोनों पक्षों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने की सलाह दी गई है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।