Mon, 10 Nov 2025 11:35:24 - By : Yash Agrawal
वाराणसी: चौबेपुर क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर हो रही लगातार तोड़फोड़ की घटनाओं ने लोगों में गहरा रोष पैदा कर दिया है। रविवार की रात खरगीपुर गांव स्थित मां भगवती धाम में अराजक तत्वों ने दुर्गा माता की मूर्ति को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तनाव फैल गया। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह चौबेपुर क्षेत्र में चौथी बार है जब किसी धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ की गई है। इससे पहले भी हनुमान मंदिर में मूर्ति खंडित की गई थी और मंदिर से घंटा चोरी हुआ था। पुजारी पंडित सच्चिदानंद मिश्रा ने बताया कि उन घटनाओं की शिकायत चौबेपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। एफआईआर में दिनेश कुमार यादव और शिवसागर राजभर के नाम शामिल थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। चोरी हुआ घंटा भी वापस नहीं मिला।
ग्रामीणों का कहना है कि न केवल खरगीपुर बल्कि आसपास के पिपरी, राजवाड़ी, हडियाडीह और जयरामपुर गांवों में भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतों के बावजूद पुलिस मौके पर जांच करने तक नहीं पहुंची, जिससे लोगों में असंतोष और बढ़ गया है।
घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो अराजक तत्वों की पहचान में मदद कर सकती है। इसके बावजूद ग्रामीणों का आरोप है कि चौबेपुर पुलिस ने अब तक कोई सक्रिय कदम नहीं उठाया। प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार वर्मा से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की, जिससे लोगों का आक्रोश और गहरा गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे सामूहिक विरोध करेंगे। फिलहाल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है और न ही गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने पूरे इलाके में भय और असंतोष का माहौल पैदा कर दिया है।