वाराणसी: ASG अस्पताल में सात वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

वाराणसी के ASG आई हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्ची अनाया की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की.

Sat, 18 Oct 2025 11:35:22 - By : Yash Agrawal

वाराणसी: महमूरगंज स्थित ASG आई हॉस्पिटल में सात वर्षीय बच्ची अनाया की मौत के बाद परिजनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जिलाधिकारी से अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की। इसके साथ ही भेलूपुर थाने में अस्पताल के खिलाफ तहरीर भी दी गई है।

परिजनों के अनुसार बच्ची अनाया को आंख में समस्या होने के कारण अस्पताल लाया गया था। प्रारंभिक जांच में उसकी रेटिना में समस्या बताई गई और उसे सर्जरी के लिए महमूरगंज के ही Matcare मैटरनिटी एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रेफर किया गया। यहां सर्जरी सफल होने के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और रिकवरी हो रही है।

लेकिन 15 और 16 अक्टूबर की रात अचानक बच्ची की तबियत बिगड़ी और कार्डियोरेस्पिरेरी फेलियर की वजह से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन से कारण स्पष्ट करने की मांग की। पुलिस ने हंगामा शांत कराया और परिजनों को समझाया।

बच्ची के पिता रिजवान ने बताया कि उन्होंने पीएम, सीएम और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर भी मामले की गंभीर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है और जांच जारी है। यदि कहीं भी लापरवाही पाई जाती है, तो इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह घटना स्वास्थ्य सेवाओं में देखरेख और बच्चों की सुरक्षा के महत्व पर एक बार फिर सवाल खड़ा करती है। अस्पताल प्रशासन और अधिकारियों द्वारा उचित जांच और कार्रवाई के इंतजार में परिजन न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं।

वाराणसी: घने कोहरे से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द, यात्री सुरक्षित उतारे गए

वाराणसी में ठंड का कहर, मंडलीय अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD में भारी भीड़

हस्तिनापुर को श्रापित बताने पर राजनीतिक हलचल तेज, भाजपा ने बयान से पल्ला झाड़ा

कफ सीरप तस्करी मामला: शुभम जायसवाल पर 50 हजार का इनाम, 38 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

लखनऊ: पीएम कार्यक्रम के बाद सजावटी गमले उठाए जाने की घटना का वीडियो वायरल